Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अनन्या पाडेंय स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 के गाना लॉंच के समय हॉट लुक में आईं नजर, इस ड्रेस की कीमत इतनी..

अनन्या पाडेंय स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 के गाना लॉंच के समय हॉट लुक में आईं नजर, इस ड्रेस की कीमत इतनी..

अनन्या पांडे भी फैशनिस्ता बनने की राह पर हैं। आज अपनी फिल्म stoy2 के पहले गाना 'जवानी' के लॉन्च के समय हॉट अंदाज में नजर आईं।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : April 18, 2019 16:34 IST
Ananya Pandey
Image Source : INSTRAGRAM Ananya Pandey

Ananya Pandey Dress Cost: करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों में आने से पहले भी वह अपने स्टाइल, फैशन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर चर्चा में रहतीं थीं और जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सारा अली खान और सुहाना खान की ही तरह अनन्या पांडे भी फैशनिस्ता बनने की राह पर हैं। आज अपनी फिल्म stoy2 के पहले गाना 'जवानी' के लॉन्च के समय हॉट अंदाज में नजर आईं।

अनन्या पांडेय 'जवानी' गाने के लॉंच के समय शिमर व्हाइट शार्ट ड्रेस पहनकर नजर आईं। जो कि Needle & Thread कलेक्शन की है। इस लुक के साथ अनन्या पांडे ने लाइट मेकअप के साथ स्मोकी आइज और लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक में नजर आईं।

अनन्या इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इस मीडि ड्रेस के साथ अनन्या ने खूबसूरत से स्लीपर पहने हुए थे। जो कि उनके लुक को कंप्लीट कर रहे है।

अनन्या की इस ड्रेस की बात करें तो यह व्हाइट कलर की ड्रेस में दिल शेप के स्टार्स लगाएं गए है। जो कि आपके लुक को कई गुना अच्छा बना देगा।

Needle & Thread  dress, anany pandey

Image Source : NEEDLE & THREAD
Needle & Thread  dress

अगर आपको भी अनन्या का ये लुक काफी पसंद आ गया है और आपका मूड है कि आप भी इस ड्रेस को अपनी वार्डरोब में शामिल करें तो आपको बता दें कि यह खूबसूरत ड्रेस Needle & Thread कलेक्शन की है। इस Scarlett Sequin Midi Dress की कीमत 36 हडार 600 रुपए है।  

अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ स्टूडेंट ऑफ ईयर में नजर आने वाली है। इसके साथ ही वह 'पति पत्नी और वो' में नजर आने वाली है। जिसमें कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी है।

अनन्या पांडेय स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 का गाना लॉंच में पहुंची ऐसे कि हो गई ट्रोल का शिकार, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

डायना पेंटी लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट में दिखीं बेहद खूबसूरत, देखें शानदार तस्वीरें

एयरपोर्ट पर दिलकश अंदाज में नजर आईं Mouni Roy, ग्रीन सूट में दिखीं खूबसूरत

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement