Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. एक ट्वीट करने से अमेरिकी महिला को रेस्टोरेंट खिलाएगा जीवन भर मुफ्त खाना

एक ट्वीट करने से अमेरिकी महिला को रेस्टोरेंट खिलाएगा जीवन भर मुफ्त खाना

अमेरिका की एक महिला द्वारा कोलंबिया जिले के एक रेस्टोरेंट के खाने की प्रशंसा वाला ट्वीट वायरल हो गया है। जिसके बाद उन्हें जीवन भर इस रेस्टोरेंट से फ्री खाना मिलेगा।

Written by: IANS
Updated : September 12, 2019 17:18 IST
Restaurant
Restaurant

हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे महज एक ट्वीट करने के कारण जीवन भर के लिए स्वादिष्ट चिकन सैंडबिच मुफ्त खाने को मिले। लेकिन अमेरिका की एक महिला द्वारा कोलंबिया जिले के एक रेस्टोरेंट के खाने की प्रशंसा वाला ट्वीट वायरल हो गया, जिसके बाद उसे यह सौगात मिली। यह ट्वीट 24 वर्षीया संगीतकार ब्री हाल ने किया था, जिसका स्टेज नाम 'ला हारा' है।

उनके इस ट्वीट से रोमिंग रोस्टर नाम के रेस्टोरेंट का कारोबार काफी बढ़ गया और उसके फ्राइड चिकन सैंडविच को खाने के लिए लोग लाइन लगाने लगे।

हाल ने अपने ट्वीट में कहा, "अगर आप डीएमवी क्षेत्र में रहते हैं तो डीसी में रोमिंग रोस्टर का खाना जरूर चखें।"

रेस्टोरेंट के मालिकों में से एक माइकल हेबटेमरियम ने हाल से वादा किया है कि उनके रेस्टोरेंट में हॉल को अब कभी भुगतान नहीं करना होगा।

हॉल ने 31 अगस्त को एक ट्वीट में लिखा, "माइक ने आज रात मुझे फोन कर दिल से धन्यवाद दिया।"

उनके कई फॉलोवरों का भी कहना है कि रेस्टोरेंज का खाना बेहद लजीज होता है।

Also Read:

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का ये लुक हुआ था काफी वायरल, इस ऑफ शोल्डर टॉप की कीमत आपके बजट में

ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना ही नहीं बल्कि ये स्टार्स भी फिल्मों में साड़ी पहनकर मचा चुके हैं धमाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement