Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के Pre-Wedding बैश में गोल्डन गाउन में दिखी आलिया भट्ट, कीमत 2 लाख से भी ज्यादा

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के Pre-Wedding बैश में गोल्डन गाउन में दिखी आलिया भट्ट, कीमत 2 लाख से भी ज्यादा

आकाश-श्लोका के संगीत सेरेमनी के कुछ वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया में तहलका मचा रहे है। हर किसी को आलिया के खूबसूरत लुक का इंतजार था। जो कि सामने आ गया है। आलिया गोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : February 28, 2019 19:43 IST
Alia Bhatt
Image Source : INSTRAGRAM Alia Bhatt

Alia Bhatt Golden Gown Cost: आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर  कपूर के साथ बिजनैस मैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के प्री वेडिंग बैश में शआमिल होने के लिए  स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज गई हुई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस खास मौके में तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की है।

आकाश-श्लोका के संगीत सेरेमनी के कुछ वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया में तहलका मचा रहे है। हर किसी को आलिया के खूबसूरत लुक का इंतजार था। जो कि सामने आ गया है। आलिया गोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।  

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो उन्होंने Halpern ब्रांड की वन स्लीव ड्रेप गोल्डन कलर का गाउन पहना हुआ था। इसके साथ ही स्मोकी आइज के साथ हेयरस्टाइळ में पौनीटेल किया हुआ था। वहीं गोल्डन कलर के हुक उन पर काफी अच्छे लग रहे थे। जिसमें वह बेहद शानदार लग रही थी।

halpern asymmetric one sleeve draped gown golden

Image Source : HALPERN
halpern asymmetric one sleeve draped gown golden

वहीं इस खूबसूरत ड्रेस की बात की जाएं तो यह Asymmetrical Gown  $4,131 यानी करीब 2,93,972 रुपए का है।

वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय' में नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी। वहीं अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली है।

Kareena Kapoor Or Priyanka Chopra: डेनिम लुक में कौन लग रहा है बेस्ट, आप बताएं

बेबी बंप के साथ बेहद स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुआ करीना कपूर, देखें 'गुड न्यूज' के सेट की कुछ खास तस्वीरें

Alia Bhatt Or Katrina Kaif: मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर शरारा साड़ी में कौन लग रहा है बेस्ट, आप बताएं

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail