Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Akash Ambani-shloka Mehta Reception: आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के रिसेप्शन में रेखा पर टिकी हर किसी की नजरें, अक्षय कुमार के साथ खिंचवाई Pics

Akash Ambani-shloka Mehta Reception: आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के रिसेप्शन में रेखा पर टिकी हर किसी की नजरें, अक्षय कुमार के साथ खिंचवाई Pics

Akash Ambani-shloka Mehta Reception : आकाश-श्लोका के रिसेप्शन पार्टी पर रेखा ने एक बार फिर अपने खूबसूरती का चलाया जादू।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 11, 2019 11:38 IST
Akash Ambani-shloka Mehta Reception
Image Source : YOGEN SHAH Akash Ambani-shloka Mehta Reception

Akash Ambani-Shloka Mehta Reception:  भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी(Akash Ambani) की शादी श्लोका मेहता(Shloka Mehta) से 9 मार्च को हुई। जिसके दूसरे दिन ही ग्रांड तरीके से रिसेप्शन रखा गया। जिसमें नामी हस्तियां शामिल हुआ, लेकिन एक बार फिर रेखा के दिलकश अंदाज ने हर किसी को आकर्षिक कर लिया। हर कोई उनके नजरे हीं नहीं हटा पाया।

65 साल की उम्र में वह 25 साल की नजर आ रही थी। रेखा के लुक की बात करें तो हमेशा ती तरह इस बार भी खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट साड़ी जिसमें गोल्डन एब्राइड्री की हुई पहनी थी। जिसके साथ हैवी ज्लैवरी में चोकर, ईयररिंग्स और मांग टिका लगाए हुए नजर आईं।

Rekha

Rekha

रेखा के मेकअप की बात करें तो लाइट मेकअप के साथ स्मोकी आइज और डार्क रेड कलर की लिपस्टिक में काफी खूबसूरत दिख रही थी।

Rekha

Rekha

इसके साथ ही हाथों में चूड़ी और अंगूठियां पहनी हुई थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। इसके साथ ही बालों में गजरा लगाएं हुए नजर आईं।

वहीं अपने लुक को पूरा तकरने के लिए हाथों में खूबसूरत मैचिंग पोटलवी बैग लिए हुए थी। ये लुक उनका काफी वायरल हो रहा है।

Rekha with akshay and twinkle

Rekha with akshay and twinkle

अक्षय को देखते ही रेखा ख़ुश हो गयीं और उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया। इसके बाद अक्षय, रेखा और ट्विंकल ने पैपेराज़ी को पोज़ दिया। आपको बता दें, रेखा ने अक्षय के साथ खिलाड़ी सीरीज़ की फ़िल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में काम किया था। रेखा ने फ़िल्म में नेगेटिव रोल निभाया था और अक्षय के साथ उनकी कैमिस्ट्री कमाल की रही, जिसकी उस दौर में काफ़ी चर्चा रही।

आकाश अंबानी-श्लोका के रिसेप्शन में दिखा करिश्मा, मलाइका सहित इन एक्ट्रेस का ग्लैमर अवतार, देखें तस्वीरें

आकाश-श्लोका की रिसेप्शन पार्टी में पति संग ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचीं सोनाली बेंद्रे, देखें तस्वीरें

नीता अंबानी का ये लहंगा है खास, लिखवाया बेटे आकाश और बहू श्लोका मेहता का नाम

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement