Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. दे दे प्यार दे के प्रमोशन में अजय देवगन के साथ सस्ती सी ड्रेस पहनकर पहुंची रकुल प्रीत, कीमत पर नहीं होगा यकीन

दे दे प्यार दे के प्रमोशन में अजय देवगन के साथ सस्ती सी ड्रेस पहनकर पहुंची रकुल प्रीत, कीमत पर नहीं होगा यकीन

दे दे प्यार दे के प्रमोशन के दौरान रकुल प्रीत के बेहतरीन लुक्स देखने को मिले। इसी में से एक लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आई। वह अजय देवगन के साथ मुंबई में प्रमोशन में पहुंची थीं। जानें उनके ड्रेस की कीमत

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 15, 2019 12:03 IST
Rakul Preet Singh, de de pyar de
Image Source : YOGEN SHAH Rakul Preet Singh

Rakul Preet: 10 साल में 25 फिल्में कर चुकीं 28 साल की रकुल प्रीत सिंह दिल्ली से हैं। तेलुगू सिनेमा की वह सुपरस्टार हैं। ज्यादा पॉकेटमनी के लालच में उन्होंने साउथ की पहली फिल्म की और फिर एक के बाद एक फिल्में ही करती गईं। अब हिंदी सिनेमा में भी वह कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। उनकी अगली हिंदी फिल्म दे दे प्यार दे इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके किरदार को लेकर वह काफी चर्चा में है। इसके अलावा वह अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को जीत लिया है।

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

दे दे प्यार दे के प्रमोशन के दौरान रकुल प्रीत के बेहतरीन लुक्स देखने को मिले। इसी में से एक लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आई। वह अजय देवगन के साथ मुंबई में प्रमोशन में पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी एक बार फिर अपने लुक्स के कारण हो गई बुरी तरह से ट्रोल, भड़के यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

प्रमोशन के दौरान रकुल ने ऑफ शोल्डर स्मोकी Seperates पहने हुए नजर आईं। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

इस लुक के साथ रकुल ने खूबसूरत मैचिंग हुप्स ईयररिंग्स पहनी थी। जो कि Accessorize India के कलेक्शन में से एक था। इसके साथ उन्होंने पेस्टल कलर के स्ट्रेप सैंडल पहनें।

ये भी पढ़ें- बेरोजगार होने के बावजूद लाखों का बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अमीषा पटेल, खुद ही करती दिखीं Showoff

rakul preet singh

rakul preet singh

रकुल की हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने मैसी पौनीटेल के साथ मिनिमल मेकअप और पिंक लिपस्टिक लगाई हुई थी।

LEIA Smoky Seperates

LEIA Smoky Seperates

अब बात करें रकुल के इस स्टाइलिश टॉप और पैंट की तो आपको बता दें कि यह Appapop के कलेक्शन में से एक है। इस LEIA Smoky Seperates की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ 6, 499 रुपए का है। इस स्टाइलिश लुक को आप भी कम बजट में अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- सस्ता सा Top और Skirt पहनकर सनी लियोनी ने अपने ग्लैमरस लुक से किया लाखों दिलों को घायल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement