Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अजय देवगन-काजोल की बेटी नीसा दोस्तों के साथ हुई स्पॉट, इस मिनी ड्रेस की कीमत इतनी

अजय देवगन-काजोल की बेटी नीसा दोस्तों के साथ हुई स्पॉट, इस मिनी ड्रेस की कीमत इतनी

नीसा के लुक की बात करें तो वह वर्टिकल स्ट्रैप्स वाली ड्रेस पहना था। इस लुक के साथ उन्होंने मेकअप के नाम में कुछ भी नहीं लगाया हुआ था। जानें इस मिनी ड्रेस का क्या है कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 13, 2019 15:00 IST
Nysa Devgn
Nysa Devgn

आज के समय में बॉलीवुड स्टार किड्स अपने लुक्स और फिटनेस के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी नव्या नंदा, अनन्या पांडे, तैमूर खान तो कभी अजय देवगन की बेटी नीसा। नीसा अपने लुक्स के कारण अधिकतर ट्रोल का शिकार हो जाती हैं। हाल में ही नीसा अपने दोस्तों के साथ लंच डेट पर निकली थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। वहीं नीसा अपने अजीब रिएक्शन के कारण ट्रोल भी हो गई।

हाल में ही नीसा अपने दोस्तों के साथ नजर आईं। नीसा के लुक की बात करें तो उन्होंने वर्टिकल स्ट्रैप्स वाली ड्रेस पहनी थी। इस लुक के साथ उन्होंने मेकअप के नाम पर कुछ भी नहीं लगाया हुआ था। वहीं हेयरस्टाइल भी खराब हो चुकी थी।

नीसा अपने लुक नहीं बल्कि एक्सप्रेशन्स के कारण ट्रोल हो गईं। दरअसल जब नीसा अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं तो वह पपराजी को देखकर थोड़ा घबरा गईं। जिसके कारण उनका अजीब सा रिएक्शन सामने आए। बस इसी एक्सप्रेशन्स को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Nysa Devgn dress

Nysa Devgn dress

अब बात करें नीसा की इस खूबसूरत ड्रेस की तो आपको बात दें कि ये Nastygal ब्रांड के कलेक्शन में से एक है।

इस स्ट्रेट स्ट्रीप मिनी ड्रेस की कीमत की बात करें तो वैसे यह $56.00 यानी करीब 3 हजार 989 रुपए की है। लेकिन इस समय ऑफर में इस ड्रेस की कीमत  $16 यानी 1 हजार 139 रुपए है।

अगर आपको भी ये ड्रेस पसंद आ रही है तो तुरंत ही ऑर्डर कर दें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement