Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Republic Day 2021: कोरोना काल में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करते वक्त इन 3 बातों का रखें ध्यान

Republic Day 2021: कोरोना काल में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करते वक्त इन 3 बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी दिल्ली या फिर किसी और जगह पर गणतंत्र दिवस के किसी भी कार्यक्रम में शिरकर करने जा रहे हैं तो कुछ बातों को जरूर ध्याने में रखें। ये बातें ना केवल आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएंगी बल्कि आपके परिवार को भी इसकी चपेट में आने से सुरक्षित रखेंगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 26, 2021 7:57 IST
National Flag and people wearing mask - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/GOURABDEBNATH.46 National Flag and people wearing mask 

इस साल देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर देश का संविधान लागू किया गया था। जिसके बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी देश भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली सहित कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस बार कोरोना काल की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह में कुछ बदलाव जरूर है। अगर आप भी दिल्ली या फिर किसी और जगह पर गणतंत्र दिवस के किसी भी कार्यक्रम में शिरकर करने जा रहे हैं तो कुछ बातों को जरूर ध्याने में रखें। ये बातें ना केवल आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएंगी बल्कि आपके परिवार को भी इसकी चपेट में आने से सुरक्षित रखेंगी।

26 जनवरी 2021: संविधान के वो 10 अधिकार जो आपको पता होने चाहिए

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

अगर आप किसी गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ख्याल रखें। वैसे तो कोरोना काल की वजह से समारोह में इन सब बातों का बहुत ध्यान रखा जा रहा है लेकिन आप भी अपनी जिम्मेदारी को समझे। लोगों से दूरी बनाकर ही खड़े हों या फिर दूरी बनाकर ही बैठें। ऐसा करके आप कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं। 

जरूर पहनें मास्क
बीते एक साल में मास्क आम हो या फिर खास हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। आप गणतंत्र दिवस समारोह में अगर जा रहे हैं तो मास्क को जरूर लगाएं। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मास्क को ना तो हाथ से बार बार छुएं और ना ही आंखों को बार बार हाथ से छुएं।

Republic Day 2021: तिरंगा फहराने से पहले जान लें ये नियम, हो सकती है सजा

सैनिटाइजर जरूर करें कैरी 
भीड़ भाड़ वाली जगह में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहता है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा आप अपने साथ सैनिटाइजर जरूर कैरी करें। इसके साथ ही अपने हाथ थोड़ी थोड़ी देर में जरूर सैनिटाइज करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement