Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Yoga For Double Chin: डबल चिन की वजह से आपका चेहरा भी हो गया है भारी-भरकम? ऐसे करें योगा से मुंह के मोटापे को दूर

Yoga For Double Chin: डबल चिन की वजह से आपका चेहरा भी हो गया है भारी-भरकम? ऐसे करें योगा से मुंह के मोटापे को दूर

Yoga For Double Chin: डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए अब आप इन योगासन को करें ट्राई और देखें कैसे बदलती है आपके चेहरे की तस्वीर

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 30, 2022 23:52 IST, Updated : Sep 30, 2022 23:55 IST
 डबल चिन
Image Source : INDIA TV डबल चिन

Highlights

  • उम्र बढ़ने के साथ साथ डबल चिन भी बढ़ने लगती है
  • चेहरे को दुबला-पतला और सुंदर बनाने के लिए ये योग करें

Yoga For Double Chin: उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारा वजन भी बढ़ने लगता है। जिसका सीधा असर हमारे बॉडी पर दिखता है। साथ ही मोटापे का असर हमारे फेस पर डबल चिन के रूप में भी दिखता है। उम्र बढ़ने के बाद डबल चिन आना लाजमी है।  डबल चिन से आपकी खूबसूरती पर फ़र्क पड़ने लगता है। चेहरे पर फैट न जमे इसलिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं। लेकिन कुछ ख़ास असर नहीं होता है। ऐसे में आप ये 3 योगासन ट्राई करें, इससे आपका फेस फैट ज़रूर कम होगा।

आकाश को चूमें 

ये एक बेहद आसान योग है, सबसे पहले आराम से बैठ जाएं और धीरे-धीरे आसमान की तरफ देखना शुरू करें। अब आप अपने होठों को ऐसा शेप दें जैसे कि आप आसमान को चूमने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रोसेस को करीब 5 मिनट तक दोहराएं। ऐसा करने से फेस का शेप बेहतर हो जाएगा। इससे आपके मुंह का शेप बेहतर होगा और डबल चिन से भी छुटकारा मिल जाएगा।

सहज कंठ भावासन

आप ठुड्डी को बाएं कंधे की तरफ ले जाएं और धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए इसे पीछे की तरफ घुमाएं। अब सांस छोड़ते हुए ठुड्डी को दाएं कंधे की तरफ घुमाएं और फिर आहिस्ता-आहिस्ता छाती की तरफ ले जाएं। इसके अलावा गर्दन को 3 बार क्लॉक वाइज और 3 बार एंटी क्लॉक वाइज घुमाए। रोजाना इसे 3 बार करें। इससे आपके मुंह का शेप बेहतर होगा 

Weight loss tips: कलौंजी और नींबू तेजी से कम करते हैं वजन, जानें आसान तरीका और फायदे

सिंह मुद्रा

सिंह मुद्रा से चेहरे की मांसपेशियों स्ट्रेच होती हैं और उन्हें आराम मिलता है। इसलिए आप अपने जुबाह को बाहर निकालते हुए मुंह को जितना मुमकिन हो सके उतना फैला लें। इस पोजीशन को करीब आधे मिनट तक बरकरार रखना है।

यह भी पढ़ें: 

Nail Care Tips: शहद के इस्तेमाल से नाखून बनेंगे खूबसूरत, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

Weight Gain Tips: सब कुछ करने के बाद भी नहीं बढ़ रहा है वजन? इस तरीके से करें दलिया और चने का सेवन और देखें कमाल

Home Remedies: इन 5 चीजों से दूर होगी गले की खराश और खांसी, घर की रसोई में मिलेगा सामान

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement