Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स

Winter Skin Care Tips: विंटर की शुरुआत होने वाली है ऐसे में त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है। सर्दियों का मौसम ठंडी हवा और हल्की धूप का मजा ही कुछ और है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 31, 2022 11:41 IST, Updated : Oct 31, 2022 12:42 IST
Winter Skin Care Tips
Image Source : FREEPIK Winter Skin Care Tips

Winter Skin Care Tips: विंटर में रात को त्वचा की स्पेशल केयर करना बहुत जरूरी होता है, ताकि सुबह आपकी स्किन फ्रेश नजर आए। (Healthy Skin Care Tips) सर्दियों में त्वचा सबसे ज्यादा डल, बेजान और रूखी हो जाती है और ठंडी हवा के कारण त्वजा की नमी कम हो जाती है। (Natural Skin Care Tips) सर्दियां आते ही आपकी स्किन का निखार कम होने लग जाता है, साथ ही स्किन ड्राई होने शुरू हो जाती है। 

Winter Skin Care Tips

Image Source : FREEPIK
Winter Skin Care Tips

क्या हैं आसान टिप्स 

विंटर में स्किन की केयर (Winter skin care) करना जरूरी है। यहां हम आपको सर्दियों के मौसम के अनुसार त्वचा को हेल्दी और स्मूद रखने के कुछ स्किन केयर टिप्स बताएंगे। (skin care tips)  इन टिप्स को फॉलो करके आप चेहरे की चमक बनाकर रख सकती हैं। 

  • फेस स्क्रब के लिए ओट्स या कॉफी में नारियल तेल या दूध मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। 
  • चेहरे पर रोज मसाज करें मसाज करने के लिए  नारियल या फिर एर्गन ऑयल में एलोवेरा जेल मिलकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रात में सोने से पहले चेहरे पर किसी अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर, जेल या क्रीम लगाएं। हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
  • रात में जब सोने जाएं, तो उससे पहले चेहरे को क्लिंज करें, ताकि सारा मेकअप, धूल-गंदगी, प्रदूषण सब त्वचा से हट जाए। इससे त्वचा मुलायम और हेल्दी भी होती है।
  • सर्दियों के मौसम में खुब सारा पानी पिएं, इससे आपकी त्वचा हाइड्रे रहेगी।
  • सर्दियों में गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, इससे स्किन का नैचुरल ऑयल बना रहता है।
  • त्वचा को स्वस्थ रखने और चेहरे पर निखार लाने के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करें। 
  • सर्दियों में त्वचा को हेल्दी और यंग रखने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। अपनी त्वचा को सुबह और रात में सोने से पहले दो बार साफ करें।

ये भी पढ़ें-

Skin Care Tips: सर्दियों में चमकती त्वचा पाने के लिए फॉलों करें ये डेली रूटीन, खूबसूरती और कोमलता रहेगी बरकार

Skin Care: सेब का सिरका आपकी स्किन को बनाएगा जवां, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Glowing Skin Tips: इंस्टेंट निखार पाने के लिए आजमाएं ये 3 फेस पैक, मिनटों में बढ़ेगी खूबसूरती

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement