सर्दियों में अक्सर लोग फटे होठों से परेशान रहते हैं। ठंड के कारण होठों की स्किन रूखी और बेजान होने लगती है। इसी रूखेपन की वजह से होंठ फटने लगते हैं। कई बार तो खून भी निकलने लगता है। सर्दियों में पानी कम पीने की वजह से ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है। डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और स्किन ड्राई होने लगती है। ठंड में त्वचा के साथ होठों की सही देखभाल करना जरूरी है। इस मौसम में आप जूसी फलों के पैक बनाकर लिप्स पर लगा सकते हैं। इससे होठों की खोई हुई नमी वापस आ जाएगी। साथ ही भरपूर पानी और सीजनल फल और सब्जियों का भरपूर इस्तेमाल करें। लिप्स को ड्राई होने से बचाने के लिए और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको एवोकाडो और पपीत से बनने वाले 2 लिप मास्क बनाना बता रहे हैं। इन्हें रात में लगाने से सुबह आपको होंठ गुलाब से खिल जाएंगे।
एवोकाडो लिप मास्क- अगर आपके लिप्स की स्किन काफी डिहाइड्रेड हो गई है जिसकी वजह से होंठ फट रहे हैं, तो ये मास्क आपके लिए काफी फायदेमंज साबित होगा। एवोकाडो में विटामिन ई अच्छी मात्रा में होता है जिससे स्किन की नमी बरकरार रहती है। इसके लिए आप 2 चम्मच घिसा हुआ एवोकाडो लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर लें। इसे अपने लिप्स पर लगा लें और कम से कम 15 मिनट तक रखें। फिर किसी साफ टॉवल से होंठों को साफ़ कर लें या पानी से वॉश कर लें। इसके बाद लिप बाम लगाकर सो जाएं।
पपीता लिप मास्क- लिप्स को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए पपीता का इस्तेमाल करें। होठों को मुलायम बनाने के लिए पपीता मास्क काफी असरदार साबित होता है। पपीता में ऐसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं जो न सिर्फ फटे होठों को ठीक करते हैं बल्कि लिप्स का कालापन भी दूर कर देते हैं। इसके लिए आप 2 पपीता के पीस लेकर मैश कर लें। अब इसमें 1चम्मच शहद मिलाएं। इसे अपने लिप्स पर लगा लें और 15 मिनट बाद उंगलियों से स्क्रब की तरह निकाल दें। इसके बाद वैसलीन या कोई लिपबाम होठों पर लगा लें। इस मास्क से आपके लिप्स 1-2 दिन में ही गुलाब से पिंक हो जाएंगे।