क्या आप भी अपने बालों को सुलझाने के लिए प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि प्लास्टिक की कंघी से बाल सुलझाने की आदत, आपकी हेयर हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है। वहीं, दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की कंघी आपकी बालों की सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लकड़ी की कंघी बायोडिग्रेडेबल होती है यानी ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। आइए लकड़ी की कंघी के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में भी जानते हैं।
बालों को टूटने से बचाए
अगर आप लकड़ी की कंघी से अपने बाल सुलझाते हैं, तो आपके बालों को टूटने से बचाया जा सकता है। अगर आप हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको प्लास्टिक की कंघी को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। लकड़ी की कंघी बालों में फ्रिजीनेस पैदा होने से भी रोकती है।
इम्प्रूव करे ब्लड सर्कुलेशन
लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करने की वजह से स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव किया जा सकता है। यही वजह है कि लकड़ी की कंघी बालों के विकास के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। साथ ही लकड़ी की कंघी से बालों को सुलझाने से आपके बालों को नमी और शाइन मिल सकती है।
महीने भर में दिखने लगेगा असर
अगर आप रेगुलरली लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको महज एक महीने के अदंर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख सकते हैं। हालांकि, लकड़ी की कंघी यूज करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए। लकड़ी की कंघी को हमेशा हल्के हाथों से ही इस्तेमाल करना चाहिए यानी आपको लकड़ी की कंघी से बाल सुलझाते समय ज्यादा दबाव डालने से बचना चाहिए। अपनी हेयर हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए आपको लकड़ी की कंघी की रेगुलर साफ-सफाई भी करनी चाहिए।