Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बालों को सुलझाने के लिए क्यों इस्तेमाल करनी चाहिए लकड़ी की कंघी, मिलेंगे गजब के फायदे

बालों को सुलझाने के लिए क्यों इस्तेमाल करनी चाहिए लकड़ी की कंघी, मिलेंगे गजब के फायदे

पुराने जमाने में सभी लोग बालों को सुलझाने के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल किया करते थे। क्या आप जानते हैं कि लकड़ी की कंघी को इस्तेमाल कर आप अपनी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं?

Written By: Vanshika Saxena
Updated on: October 31, 2024 15:45 IST
Wooden Comb Benefits- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Wooden Comb Benefits

क्या आप भी अपने बालों को सुलझाने के लिए प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि प्लास्टिक की कंघी से बाल सुलझाने की आदत, आपकी हेयर हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है। वहीं, दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की कंघी आपकी बालों की सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लकड़ी की कंघी बायोडिग्रेडेबल होती है यानी ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। आइए लकड़ी की कंघी के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में भी जानते हैं।

बालों को टूटने से बचाए

अगर आप लकड़ी की कंघी से अपने बाल सुलझाते हैं, तो आपके बालों को टूटने से बचाया जा सकता है। अगर आप हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको प्लास्टिक की कंघी को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। लकड़ी की कंघी बालों में फ्रिजीनेस पैदा होने से भी रोकती है।

इम्प्रूव करे ब्लड सर्कुलेशन

लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करने की वजह से स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव किया जा सकता है। यही वजह है कि लकड़ी की कंघी बालों के विकास के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। साथ ही लकड़ी की कंघी से बालों को सुलझाने से आपके बालों को नमी और शाइन मिल सकती है।

महीने भर में दिखने लगेगा असर

अगर आप रेगुलरली लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको महज एक महीने के अदंर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख सकते हैं। हालांकि, लकड़ी की कंघी यूज करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए। लकड़ी की कंघी को हमेशा हल्के हाथों से ही इस्तेमाल करना चाहिए यानी आपको लकड़ी की कंघी से बाल सुलझाते समय ज्यादा दबाव डालने से बचना चाहिए। अपनी हेयर हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए आपको लकड़ी की कंघी की रेगुलर साफ-सफाई भी करनी चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement