झाइयों के लिए बेस्ट उपाय: झाइयां, आपकी स्किन को समय के साथ बदरंग बनाती है। इसकी शुरुआत भले ही प्रदूषण, खराब पोषण और सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों की वजह से हो लेकिन, समय के साथ ये समस्या बढ़ती जाती है। ऐसे में झाइयों के लिए आप कई प्रकार के फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेस मास्क (Homemade face mask for freckles) असल में झाइयों के कारणों को कम करता है और फिर इसे हल्का करने में मददगार है। साथ ही ये स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है और एक एक्ने फ्री और हेल्दी स्किन पाने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
झाइयों के लिए बेस्ट उपाय-What naturally removes freckles
1. केसर नींबू और विटामिन ई फेस मास्क
केसर और नींबू दोनों ही आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में मददगार है। केसर के एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी स्किन को रेडिकल डैमेज से बचाते हैं वहीं, नींबू का साइट्रिक एसिड स्किन को अंदर से साफ करता है। इसके अलावा विटामिन ई कोलेजन बूस्ट करता है और चेहरे को झाइयों से बचाता है। तो, इन तमाम फायदे के लिए केसर नींबू और विटामिन ई तीनों को मिलाकर एक फेस मास्क बनाएं, झाइयों पर दिन में 2 लगाएं।
डायबिटीज ही नहीं इन 4 बीमारियों में भी खाएं अंकुरित मेथी, सेहत को मिलेंगे कई खास फायदे
2. केसर नींबू और शहद फेस मास्क
केसर और नींबू के फायदे के बारे में तो आप जान गए लेकिन, शहद भी आपकी स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। शहद के एंटीऑक्सीडेंट्स, मेलेनिन प्रोडक्शन (melanin production) को बढ़ाते हैं और स्किन को बदरंग होने से बचाते हैं। ये एंटी पिगमेंटेशन को बढ़ावा देता है और स्किन को फाइन रेडिकल्स के नुकसानों से बचाता है। तो, केसर, नींबू और शहद तीनों को मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं।
कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, जल्द मिलेगा आराम
3. केसर, नींबू और एलोवेरा फेस मास्क
केसर, नींबू और एलोवेरा तीनों ही चेहरे से पिगमेंटेशन को कम करते हैं। एलोवेरा में एलोसिन होता है जो त्वचा के पिगमेंटेशन को कम करने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है। यह त्वचा में मेटालोथायोनिन के उत्पादन को उत्तेजित करता है जो सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान को रोक सकता है। तो, केसर, नींबू और एलोवेरा तीनों से फेस मास्क बनाएं और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं।