Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. क्या है ट्रिपल हेयर वॉश टेक्निक, कैसे घर में करें पार्लर जैसे हेडवॉश और पाएं रेशम से बाल

क्या है ट्रिपल हेयर वॉश टेक्निक, कैसे घर में करें पार्लर जैसे हेडवॉश और पाएं रेशम से बाल

Triple Hair Wash: हेयर वॉश करना भी हेल्दी बालों की एक टेक्निक है। तभी तो पार्लर जैसा हेड वॉश घर पर नहीं हो पाता। पार्लर में हेयर वॉश के लिए ट्रिपल हेयर वॉश टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बाल सिल्की और मुलायम बन जाते हैं। आप घर पर भी इस तरह हेड वॉश कर सकते हैं।

Written By: Bharti Singh
Published : Nov 23, 2023 8:17 IST, Updated : Nov 23, 2023 8:17 IST
Hair Wash
Image Source : FREEPIK हेयर वॉश

खूबसूरत बाल आपकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसके लिए बालों की सही देखभाल करना जरूरी होता है। खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। सही डाइट न लेने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसमें आपके हेयर वॉश यानि बालों को धोने का तरीका भी मायने रखता है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं तो आप ट्रिपल हेयर वॉशिंग तकनीक का इस्तेमाल करें। पार्लर में हेड वॉश करते वक्त बालों को इसी टेक्निक से धोया जाता है। इससे बालों में चमक आ जाती है और एकदम मुलायम हो जाते हैं। जानिए क्या है यह ट्रिपल हेयर वॉशिंग टेक्निक?

क्या है ट्रिपल हेयर वॉशिंग टेक्नितक (Triple Hair Wash Technique)

ट्रिपल हेयर वॉशिंग बाल धोने का साधारण तरीका ही है। इसमें बालों को 3 बार अलग-अलग तरीके से धोते हैं। ये टेक्निक उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, जो ज्यादा स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप रुटीन में हेयर स्प्रे, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग, सीरम का उपयोग करते हैं तो आपके लिए ट्रिपल हेयरवॉश फायदेमंद है। ट्रिपल हेयर वॉश में स्कैल्प पर जमा कैमिकल्स और गंदगी पूरी तरह से क्लीन हो जाती है और बाल साफ और फ्रेश दिखने लगते हैं।

बालों की हर समस्या पर लग जाएगा फुल स्टॉप, अगर रोज खाएंगे विटामिन से भरपूर ये 5 चीजें

घर पर कैसे करें पार्लर जैसा ट्रिपल हेयर वॉश?

  • ट्रिपल वॉश करने के लिए आपको सबसे पहले बालों को पानी से अच्छी तरह भिगोकर गीला करना है।
  • इसका फायदा ये होता है कि शैंपू बालों की जड़ में अच्छी तरह से चला जाता है और क्लीन कर पाता है।
  • जब बाल गीले हो जाएं, तो सबसे पहले स्कैल्प पर थोड़ा सा शैंपू लगाकर उंगलियों से हल्की मसाज करते हुए बालों को रगड़ें।
  • इससे बालों की जड़ों की क्लीनिंग होगी और जहां भी तेल और गंदगी जमा होगी वो निकल जाएगी।
  • आपको करीब 1 मिनट तक स्कैल्प पर शैंपू और उंगलियों की मदद से अच्छी मसाज करनी है।
  • इसके बाद बालों को हल्के गर्म पानी से अच्छी तरह से वॉश कर लें।
  • ऐसा आपको एक बार और करना है यानि 2 बार ऐसे ही शैंपू से बालों को धोना है।
  • अब तीसरी और आखिरी बार जब बालों को धोएं तो शैंपू को स्लैप्स के अलावा लंबाई पर अच्छी तरह से लगाते हैं हल्का रब करें।
  • तीसरे वॉश में आपको गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करना है।
  • इससे बालों के क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे और स्कैल्प पर नमी बनी रहेगी।
  • इस तरह बाल धोने से आपके हेयर लंबे, हेल्दी और ज्यादा चमकदार बने रहेंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement