Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. तेजी से झड़ते बालों को रोक देंगे अमरूद के पत्ते, बस पानी में उबालकर ऐसे करें इस्तेमाल

तेजी से झड़ते बालों को रोक देंगे अमरूद के पत्ते, बस पानी में उबालकर ऐसे करें इस्तेमाल

Hair Fall Treatment: मानसून में तेजी से झड़ते बालों को रोकने के लिए अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल करें। अमरूद के पत्तों का रस बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। जानिए बालों पर कैसे करें अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल?

Written By: Bharti Singh
Published : Jul 08, 2024 12:12 IST, Updated : Jul 08, 2024 12:12 IST
Guava Leaves For Hair
Image Source : FREEPIK Guava Leaves For Hair

आजकल हर कोई झड़ते बालों से परेशान हैं। खराब लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से बाल तेजी से टूटने लगे हैं। वहीं बारिश के मौसम में हेयर फॉल (hair fall) की समस्या और बढ़ जाती है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं। ऐसा ही एक असरदार उपाय है अमरूद के पत्ते (guava leaves), जो बालों को टूटने से रोकने में मदद करते हैं। अमरूद के पत्तों में एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। अमरूद के पत्तों में व‍िटाम‍िन सी, व‍िटाम‍िन बी कॉम्प्लेक्स और लाइकोपीन पाया जाता है, जिससे बालों की टूटना कम होता है। आइये जानते हैं बालों पर कैसे करें अमरूद के पत्ता का इस्तेमाल?

अमरूद के पत्तों का पानी (Guava Water For Hair Fall)  

बारिश में हेयर फॉल को कम करने के लिए अमरूद के पत्तों का पानी इस्तेमाल करें। इसके लिए 10-12 अमरूद के पत्तों को साफ कर लें और इन्हें करीब 20 म‍िनट तक पानी में उबाल लें। अब पानी को ठंडा होने दें और किसी बोलत में भरकर रख लें। अब बालों को शैंपू कर लें और फिर अमरूद के पत्तों वाले पानी से बालों को सबसे आखिर में धो लें जैसे कंडीशनर लगाते हैं। आप चाहें तो इसे बालों पर थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। आपके बालों का टूटना तेजी से कम हो जाएगा।0

अमरूद के पत्तों का तेल (Guava Leaves Oil For Hair Fall) 

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए अमरूद के पत्तों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अमरूद के पत्तों वाला तेल बनाना बेहद आसान है। इसके लिए अमरूद के पत्तों को धोकर सुखा लें और फिर इसे नार‍ियल तेल में उबालें। तेल को तब तक पकाना है जब तक कि पत्तों का रंग न बदलने लगे। तेल को ठंडा होने दें और फिर बालों की मालिश कर लें। इस तेल को बनाकर रख लें और हफ्ते में 2-3 बार इसे बालों पर लगाएं।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement