Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कच्ची हल्दी का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो सफेद बालों की हो जाएगी छुट्टी, मिलेंगे काजल से भी काले बाल

कच्ची हल्दी का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो सफेद बालों की हो जाएगी छुट्टी, मिलेंगे काजल से भी काले बाल

अगर आप चाहते हैं कि आपके हेयर पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट ना हो और वे काले भी हो जाए तो कच्ची हल्दी के इस घरेलू नुस्खे को एक बार ज़रूर आज़माएँ।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 02, 2025 21:16 IST, Updated : Mar 02, 2025 21:16 IST
कच्ची हल्दी
Image Source : SOCIAL कच्ची हल्दी

बालों का सफ़ेद होना इन दिनों एक कॉमन समस्या बन गई है। दरअसल, मानसिक तनाव और बढ़ते स्ट्रेस की वजह से जीवनशैली बिगड़ गयी है जिसका खामियाजा हमारे शरीर का हर अंग चुकाता है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल सफ़ेद हो रहे हैं। ऐसे में पके बालों को छुपाने के लिए लोग डाई या फिर कलर लगाते हैं। इन डाई और कलर में केमिकल का इस्तेमाल होता है जो बालों और सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके हेयर पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट ना हो और वे काले भी हो जाए तो कच्ची हल्दी (raw turmeric is beneficial for white hair) के इस घरेलू नुस्खे को  एक बार ज़रूर आज़माएँ।

सफेद बालों के लिए कच्ची हल्दी है फायदेमंद: Raw turmeric is beneficial for white hair:

भारत में हज़ारों सालों से हल्दी का इस्तेमाल मसाले और औषधीय जड़ी-बूटी दोनों के रूप में किया जाता रहा है। शोध से पता चला है कि हल्दी में औषधीय गुणों वाले यौगिक होते हैं। कच्ची हल्दी (Raw turmeric) में बालों का रंग हल्का करने की क्षमता होती है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर बालों को रंगने और सफेद बालों को बेहतर ढंग से ढकने के लिए किया जाता है। कच्ची हल्दी में मौजूद कॉपर, आयरन और अन्य औषधीय गुण आपके सफेद बालों कि छुट्टी कर देते हैं हल्दी से बाल काले करने के लिए आप इसका हेयर मास्क और डाई भी बना सकते हैं।

कच्ची हल्दी से ऐसे बनाएं नेचुरल डाई: How to make natural dye from raw turmeric:

सबसे पहले एक पैन में 1  चम्मच सरसों का तेल डालेंगे। उसके बात उसमें 2 चम्मच कच्ची  हल्दी डालेंगे (कच्ची हल्दी को घिस लेंगे )और उसे अच्छी तरह पकाएंगे। अब हल्दी को एक बॉल में निकालेंगे और अब पकी हुई हल्दी में 1 विटामिन ई ऑइल और आधा नीम्बू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद अपने बाल को धोएँ। ऐसा करने से बाल एकदम काले हो जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement