Tips To Remove Lice From Hair: अधिकतर लोगों के बालों में जुएं पड़ जाते हैं, जिस वजह से उन्हें बालों में हमेशा खुजली होती रहती है। दरअसल, जूं हमारे बालों में रहकर खून चूसते रहते हैं और उनके काटने से फिर सिर खुजलाने लगता है। बालों में जूं होने का कारण गंदगी तो है ही इसके अलावा अन्य दूसरे कारण भी है। अगर जूं का खात्म जल्दी नहीं किया जाए तो आगे चलकर काफी परेशानी होने लगती है। बच्चों में जुएं की समस्या अधिक देखने को मिलती है। तो आइए जानते हैं बालों में जूं होने के कारण और इससे छुटकारा पाने के उपाय।
जुएं होने के कारण
- बालों की सफाई नहीं करना
- जुएं वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से
- जुएं वाले व्यक्ति के कंघी के इस्तेमाल से
- बालों में रूसी होने की वजह से
- जुएं वाले व्यक्ति के पास सोने से
जूं हटाने का घरेलू तरीका
जैतून का तेल
बालों से जूं को हटाने के लिए जैतून का तेल काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस तेल में सौंफ का तेल मिलाकर भी बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस घरेलू उपाय से जुएं की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा स्कल्प्स में लगा लेते हैं तो बालों के जुएं मर जाएंगे और आपको जूं से छुटकारा मिल जाएगा।
प्याज का रस भगाएगा बालों से जूं
प्याज को पीसकर इसका रस निकाल लें और अब इस रस को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगायें। तीन से चार घंटे के बाद शैम्पू से हेयर वॉश कर लें। 3 से 4 दिन में आप इस उपाय को करें। जल्द ही आपको जूं से राहत मिल जाएगी।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
ये भी पढ़ें-
क्या गर्मियों में भी बालों को तेल की जरुरत होती है? Jawed Habib से जानें क्यों और कौन सा तेल लगाएं
Skin Care: भीषण गर्मी में अपनी स्किन को सनबर्न से कैसे बचाएं, जानिए शहनाज हुसैन से टिप्स
90% लोग डैंड्रफ होते ही करते हैं ये उपाय, फिर क्यों Jawed Habib ने इसे बताया बालों के लिए काल