मॉनसून के दस्तक देते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा होने लगती है। दरअसल, बारिश के मौसम में नमी के बढ़ने की वजह से आपकी स्किन हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। उमस चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स का मुख्स कारण बन सकती है। जरूरत से ज्यादा नमी कई स्किन से जुड़ी समस्याओं को आमंत्रित कर सकती है। अगर आप भी अपनी स्किन की हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको भी बरसाती मौसम में कुछ टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए।
जरूरी है हाइड्रेटेड रहना
पिंपल्स से बचे रहने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। अगर आप दिन भर सही मात्रा में पानी पीते रहेंगे तो आपकी स्किन भी अंदर से हाइड्रेटेड रहेगी। हाइड्रेटेड स्किन की वजह से पिंपल्स निकलने की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी स्किन हेल्थ को सुधारने के लिए आपको एक हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान भी फॉलो करना चाहिए।
इस्तेमाल कर सकते हैं एंटीबायोटिक जेल
बरसाती मौसम में उमस की वजह से आपकी स्किन पर बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं और यही बैक्टीरिया आपके मुंहासों का मुख्य कारण बन सकते हैं। इस परिस्थिति से बचने के लिए आप अपनी स्किन पर मिनरल वॉटर स्प्रे या फिर एंटीबायोटिक जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन को ड्राई रखें
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए या फिर पिंपल्स को पैदा होने से रोकने के लिए स्किन को ड्राई रखना बेहद जरूरी है। बरसाती मौसम में आपको अपनी स्किन को एक्स्ट्रा नमी से बचाने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपकी स्किन पर पसीना आता है, तो जल्द से जल्द फेस वॉश कर अपनी त्वचा को अच्छी तरह से सुखाएं।
ये भी पढ़ें:
60 साल की उम्र में बहुओं को मात दे रही हैं नीता अंबानी, बांधनी साड़ी में महारानी की तरह सजीं दिखीं
उमस की वजह से बढ़ जाती है हेयर फॉल की समस्या, इन तरीकों से सुधरने लगेगी आपके बालों की सेहत
स्किन के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं हैं ये पांच पत्तियां, डबल हो जाएगा चेहरे का निखार