Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. हरियाली तीज के लिए परफेक्ट हैं पंजाबी हसीना सोनम बाजवा के ये लुक्स, झुमकों से नहीं हटेगी नजर

हरियाली तीज के लिए परफेक्ट हैं पंजाबी हसीना सोनम बाजवा के ये लुक्स, झुमकों से नहीं हटेगी नजर

हरियाली तीज पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। हरी-हरी चूड़ियां और कानों में बड़ी-बड़ी बालियां पहनकर इतराती घूमती हैं। अगर आपको सबसे खूबसूरत और अलग दिखना है तो पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

Written By: Bharti Singh
Published : Jul 30, 2024 15:41 IST, Updated : Jul 30, 2024 15:41 IST
सोनम बाजवा
Image Source : INSTAGRAM सोनम बाजवा

सावन के पावन महीने में चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है। 7 अगस्त दिन बुधवार को हरियाली तीज है। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए व्रत करती हैं। बाजार सज चुके हैं और जगह-जगह हरियाली तीज की तैयारियां चल रही हैं। सावन के महीने में हरी चूड़ियां, हरे कपड़े, हरी-हरी मेहंदी और सोलह श्रंगार का खास महत्व होता है। महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। अगर आपको हरियाली तीज पर खास दिखना है तो पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के लुक्स को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह आप अपनी सहेलियों में सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी।

सोनम बाजवा अक्सर पंजाबी कुड़ी बनकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाती हैं। हरियाली तीज के लिए हाथों में हरी-हरी चूड़ियां कानों में बड़े झुमके और उस पर पटियाला सूट एकदम परफेक्ट लुक है। आप इस तरह का लुक इस बार तीज पर कैरी कर सकती हैं। देखने वालों की नजर आपसे नहीं हटेगी।

अगर आपके पास कोई हरे रंग का सूट या कुर्ता नहीं है तो आप हरे रंग के दुपट्टे को किसी ब्लैक सूट के साथ कैरी कर सकते हैं। सोनम बाजवा ने फुल ब्लैक जड़ाऊ सूट के साथ हरे रंग का दुपट्टा पहना है। आप चाहें तो व्हाइट सूट के साथ भी हरा दुपट्टा पहन सकती हैं। ये लुक काफी खूबसूरत लगेगा।

गुलाबी रंग प्यार, खुशी और सौंदर्य का रंग होता है। सावन में आप हरियाली तीज के दिन पिंक कलर का कोई कुर्ता पहन सकती हैं। गुलाबी रंग सुहाग और प्यार की निशानी होता है। आप इस तरह के कुर्ते के साथ गोल्डन झुमके पहन सकती हैं और हाथों में हरी चूड़ियां, मेहंदी लगाकर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

सोनम बाजवा का ये पर्पल सूट लुक भी हरियाली तीज के लिए शानदार है। आप इस तरह के किसी सूट के साथ हरे रंग के ईयररिंग और हरी चूड़ियां पहन सकती हैं। माथे पर लाल रंग की बिंदी आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा देगी। इस तरह सूट के साथ शोल्डर से होते हुए दुपट्टा कैरी करें जो आजकल फैशन में है।

ग्रीन कलर का इस तरह का को-ऑर्ड सेट जिस पर मोतियों का काम किया गया है बेहद ट्रेंडी और खूबसूरत है। आप इस तरह का सूट अपने लिए भी खरीद सकती हैं। हरियाली तीज के अलावा भी आप इस सूट को किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में आप सबसे जुदा लगेंगी।

कुछ सिंपल सोबर लुक कैरी करना है तो आप इस तरह का मेहंदी ग्रीन कलर का कुर्ता पहन सकती हैं। इस कुर्ते के साथ पिंक दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है। आप इसके साथ गुलाबी और हरी चूड़ियां मिक्स करके पहन सकती हैं। आप यकीन मानिए सबसे खूबसूरत लगेंगी।  

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement