Skin Care Tips: विटामिन सी से हमारी त्वचा के लिए काफी कारगर है। यह चेहरे की डेडे स्किन हटाकर निखार लाने में मदद करता है। विटामिन सी तेजी से स्किन को चमकने का काम करता है। इसका इस्तेमाल आप नाइट क्रीम से लेकर मॉश्चराइजर के साथ कर सकती हैं। जानिए इसके बेहतरीन फायदे और कैसे इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
विटामिन सी सीरम के फायदे
- विटामिन सी स्किन के कोलेजन (शरीर में पाया जाने वाला रेशेदार प्रोटीन है) को बढ़ाने में मदद करता है। जिस कारण स्किन में चमक बनी रहती है।
- विटामिन सी त्वचा को फिर से जीवंत करता है।
- त्वचा को साफ करता है।
- ड्राई त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है।
- त्वचा को पूरे दिन जवां रखता है।
विटामिन सी सीरम के गुण
- विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो सनबर्न, काले धब्बों को हटाकर त्वचा की सुंदरता बनाने के साथ-साथ उम्र के धब्बों को भी आने से रोकता है।
- विटामिन सी स्किन में मेलानिन बनने से रोकता है जिसके कारण हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
- विटामिन सी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो चेहरे की सूजन कम करने के साथ लालिमा बनाए रखने में मदद करता है।
coconut water: फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है नारियल पानी, जानिए कैसे
ऐसे करें विटामिन सी का चेहरे पर इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छी क्लिंजर से साफ कर लें।
- कॉटन पैड में थोड़ा सा टोनर लेकर चेहरे पर लगाए।
- इसके बाद थोड़ा सा सीरम हथेली में लेकर रगड़े और इसे चेहरे और गर्दन में लगाए।
- इसके बाद कोई मॉश्चराइजर लगा लें। अगर आप बाहर जा रहे है तो सनस्क्रीन अंत में लगा लें।
- अपने चेहरे को फेसवॉश की मदद से अच्छी तरीके से साफ कर लें। इसके बाद तौलिया से पोछ लें।
- अब सीरम को ड्रापर की मदद से चेहरे में 5-6 बूंद डाल लें और अंगुलियों की मदद से पूरे चेहरे में अच्छे से लगा लें।
Healthy diet: आप भी जाते हैं जिम? तो खाने में शामिल करें ये प्रोटीन