Skin Care Tips: मेकअप से चेहरा चांद की तरह खिल उठता है। लेकिन अगर आपने मेकअप को रिमूव नहीं किया, तो इससे आपके चेहरे की रौनक बिगड़ सकती है और आपका स्किन डैमेज हो सकता है। अगर आप मेकअप ढंग से नहीं हटाती हैं तो आपको एक्ने और पिंपल्स की समस्या हो सकती है। इसलिए सोने से पहले हमेशा मेकअप निकाल कर सोना चाहिए। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं मेकअप को रिमूव करने के लिए केमिकल युक्त रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं। जिससे आपकी स्किन को बहुत ज़्यादा नुकसान होता है।ऐसे में आप अपनी स्किन की बेहतरीन केयर के लिए केमिकल युक्त रिमूवर की जगह घर में मौजूद इन कुछ चीजों से भी अपना मेकअप रिमूव कर सकते हैं।चलिए आपको बताते हैं कि आप मेकअप हटाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
Image Source : FREEPIK
Aloe vera
एलोवेरा से मेकअप हटाएं
एलोवेरा स्किन और बालों के लिए बेहद असरदार है। इसके गुणकारी लाभ से हम सभी भली-भांति परिचित हैं। स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से एक्ने, ड्राईनेस और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं दूर होती हैं। इसलिए आप मेकअप रिमूव करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें ऐसा करने से मेकअप आसानी से हट जाएगा और स्किन को नुकसान भी नहीं होगा।
कोकोनट ऑयल एक बेहतरीन नेचुरल मेकअप रिमूवर है। क्योंकि नारियल तेल में फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन के अंदर जाकर स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। वहीं अगर आप नारियल तेल से अपना मेकअप हटाते हैं तो इससे चेहरे पर मुंहासों नहीं होते हैं। मेकअप हटाने के लिए एक कॉटन पैड में थोड़ा सा नारियल का तेल लें और इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।ऐसा करने से मेकअप आसानी से हट जाएगा।