Highlights
- पुराने ब्लेंडर में काफी बैक्टीरिया पनप सकता है
- स्किन व्हाइटनिंग क्रीम में काफी केमिकल मिला होता है
- पुरानी और एक्सपायरी लिपस्टिक लगाने से होठों को नुकसान पहुंचता है
Skin Care: मेकअप चेहरे को खूबसूरत बनाता है ये तो सभी जानते हैं लेकिन इसमें की जा रही गलती के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। मेकअप लगाने और उसे उतारने का भी नियम होता है। अगर आपने मेकअप रिमूव करने में देरी की तो आपको ये भारी पड़ सकता है। आपकी एक भूल आपके चेहरे को बदसूरत बना सकती है। दरअसल,मेकरअप हेल्थ के साथ स्किन दोनों को काफी बुरी तरह प्रभावित करता है। आइए जानते हैं कि आखिर मेकअप अप किट में मौजूद क्या-क्या है चीज है जिससे काफी नुकसान हो सकता है।
ब्यूटी ब्लेंडर
अक्सर हम ब्लेंडर पुराना है या नया इसका ध्यान नहीं रखते हैं। लेकिन अब से इसका ख्याल रखिए क्योंकि पुराना ब्लेंडर बैक्टीरिया का घर हो सकता है। बता दें कि ब्लेंडर का इस्तेमाल मेकअप को मिक्स करने में करते हैं। ब्रश की जगह अधित्तर लोग ब्लेंडर का ही इस्तेमाल करते हैं।
लिपस्टिक
दवाईयों की तरह मेकअप प्रोडक्ट की भी एक्सपायरी डेट होती है। ऐसे ही अगर आपने सालों से कोई लिपस्टिक संजोकर रखी हुई है तो उसे आज ही निकाल कर फेंक दें। पुरानी और एक्सपायरी लिपस्टिक लगाने से होठों को नुकसान पहुंचता है।
क्रीम
अगर आप चेहरे को चमकाने के लिए कोई व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करती हैं तो तुरंत उसे लगाना बंद कर दें। बताया जाता है कि ऐसी क्रीम में केमिकल की मात्रा बहुत ही अधिक होती है। तो ऐसी क्रीम आपका निखारने की जगह आपकी स्किन को और खराब कर देती है।
मस्करा
सूखे मस्करा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। सूखा मस्करा लगाने से आंखों में जलन और खुजली की समस्या हो सकती है। तो इस तरह के मस्करे को भी मेकअप किट से बाहर निकाल कर फेंक दें।
ये भी पढ़ें-