Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. भारी पड़ सकता है सर्दियों की आलस में दाढ़ी बढ़ाना, हो सकती हैं डैंड्रफ और खुजली समेत ये 3 परेशानियां

भारी पड़ सकता है सर्दियों की आलस में दाढ़ी बढ़ाना, हो सकती हैं डैंड्रफ और खुजली समेत ये 3 परेशानियां

Winter skincare for men: सर्दियों में अक्सर आलस और सुस्ती के चक्कर में पुरुष अपने दाढ़ी को बढ़ने देते हैं और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के शिकार रहते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Jan 10, 2023 8:01 IST, Updated : Jan 10, 2023 8:01 IST
beard skin problems
Image Source : FREEPIK beard skin problems

Winter skincare for men: सर्दियां इंसान को आलसी बना देती हैं। लेकिन, ऐसा भी क्या आलस जो आपको बीमार कर दे या स्किन से जुड़ी बीमारियों का शिकार बना दे। लेकिन, पुरुषों में ये चीजें देखने को मिलती हैं। दरअसल, सर्दियों में पुरुष आलस के चक्कर में अपनी दाढ़ी लगातार बढ़ाते हैं और बिना साफ-सफाई के इसे गंदे तरीके से रहते हैं। ऐसी स्थिति में ये बढ़ती दाढ़ी पुरुषों को कई स्किन से जुड़ी बीमारियां (beard skin problems) दे सकती हैं। जो कि लंबे समय तक परेशान कर सकती हैं। तो, आइए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में और फिर जानेंगे सर्दियों में पुरुष दाढ़ी की देखभाल कैसे करें (Beard Skin Care for Men)

beard problems

Image Source : FREEPIK
beard problems

बढ़ती दाढ़ी बन सकती हैं इन समस्याओं का कारण-beard skin problems

1. दाढ़ी में डैंड्रफ का कारण

अगर आप लगातार अपनी दाढ़ी को सेट नहीं करेंगे या इसकी सही से साफ-सफाई नहीं करेंगे तो ये आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं दे सकता है। इससे आपके दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। ये ड्राई स्किन और दाढ़ी में बढ़ती गंदगी के कारण हो सकती है। 

सावधान! क्या आप भी रात में स्वेटर पहनकर सोते हैं? आज ही बदलें यह आदत वरना ये समस्याएं करेंगी आपको परेशान

2. फंगल इंफेक्शन और खुजली का कारण

फंगल इंफेक्शन और खुजली, दोनों ही बढ़ती दाढ़ी का कारण हो सकता है। अगर आप अपनी दाढ़ी को समय से साफ नहीं करेंगे या इसकी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे तो ये नमी और गंदगी के फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है। 

beard skin care

Image Source : FREEPIK
beard skin care

3. एक्ने और दाने का कारण

एक्ने और दाने, दोनों ही बढ़ती दाढ़ी के कारण हो सकता है। ये स्किन पोर्स के बंद होने और इसमें गंदगी जमा होने की वजह से हो सकता है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप अपनी दाढ़ी की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

स्वर्ग का प्रवेश द्वार कहा जानेवाला जोशीमठ है अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर, दिल्ली से बस कुछ घंटों में ऐसे पहुंचें

सर्दियों में पुरुष दाढ़ी की देखभाल कैसे करें-beard Winter skincare tips

सर्दियों में दाढ़ी की देखभाल में सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि आप समय-समय पर शेव करें या दाढ़ी की सेटिंग करवाएं। इसके अलावा लॉशन लगाएं और स्किन क्लीनजिंग के बाद मसाज करें। साथ ही रोजाना फेश वॉश करें और अपनी त्वचा को धीरे से सुखाने के लिए एक साफ तौलिये का उपयोग करें। गंदे तौलिये का गंदगी या कीटाणु अधिक ब्रेकआउट का कारण बन सकते हैं। मॉइस्चराइजर लगाएं। इस तरह सर्दियों में अपनी स्किन की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement