Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. शहनाज गिल येलो कलर के लहंगे में नजर आईं गॉर्जियस, एक्ट्रेस की सादगी पर फैंस हुए कायल

शहनाज गिल येलो कलर के लहंगे में नजर आईं गॉर्जियस, एक्ट्रेस की सादगी पर फैंस हुए कायल

शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया में तहलका मचा रही हैं। एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published : January 21, 2022 20:31 IST
Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect
Image Source : INSTAGRAM/SHEHNAAZ GILL Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

Highlights

  • शहनाज गिल ट्रेडिशनल अवतार पर नजर आईं खूबसूरत
  • शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

टेलीविज की सबसे फेमस हस्तियों में से एक शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। वह अधिकतर फैंस के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल में ही यशराज मुखाटे के साथ शानदार मैसअप वीडियो करने के बाद वह काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं अब लेटेस्ट फोटोशूट के कारण फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

Image Source : INSTAGRAM/SHEHNAAZ GILL
Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

शहनाज गिल ने अपने इंस्टग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की। ये शानदार तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। शहनाज गिल का यह ट्रेडिशनल अवतार और प्यारी सी मुस्कान देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

Image Source : INSTAGRAM/SHEHNAAZ GILL
Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

शहनाज गिल के लुक की बात करें तो उन्होंने  यैलो कलर के लहंगे में नजर आई। इस लहंगे में सिल्वर रंग का गोटा वर्क किया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स का मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना और पिंक कलर के दुपट्टे के साथ अपने लुक को पूरा किया। 

Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

Image Source : INSTAGRAM/SHEHNAAZ GILL
Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

शहनाज ने इस लुक के साथ लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ बालों को ओपन किया हुआ है। 

Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

Image Source : INSTAGRAM/SHEHNAAZ GILL
Shehnaaz Gill Looks stunning In Yellow Lehenga fans call her beautiful perfect

वहीं ज्वैलरी की बात करें तो शहनाज ने खूबसूरत नेकपीस कैरी किया।  शहनाज इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

शहनाज ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'दिन कैसा है'

शहनाज का ये सिंपल लुक फैंस को काफी पंसद आ रहा है। एक फैन ने लिखा कि दिन को सुंदर है लेकिन आप उससे भी ज्यादा  सुंदर है। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि दिन पीले रंग की तरह चमकीला है और आप राजकुमारी की तरह दिखती हैं। इसके अलावा फैन हार्ट, फायर इमोजी बना रहे हैं। 

'तोड्डा कुत्ता टॉमी' के बाद यशराज मुखाटे शहनाज गिल का नया वीडियो लेकर आए हैं।यूट्यूबर-म्यूजिक कंपोजर यशराज ने शहनाज का एक और वीडियो रिक्रिएट किया।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement