Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लाखों में है सारा अली खान के इन अतरंगी बैग्स की कीमत, इस वाले की कीमत आपको कर देगी हैरान

लाखों में है सारा अली खान के इन अतरंगी बैग्स की कीमत, इस वाले की कीमत आपको कर देगी हैरान

सारा अली खान न केवल अपने फिल्मों की वजह से बल्कि अपने अजीबोगरीब हैंडबैग की वजह से चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको सारा के उन बैग्स के बारे में बताएंगे जिन पर लोगों की नजर रहती है।

Edited By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 27, 2022 16:53 IST, Updated : Sep 27, 2022 16:53 IST
सारा अली खान के अतरंगी बैग
Image Source : SOURCED सारा अली खान के अतरंगी बैग

Highlights

  • सारा अली खान ने अपने स्लिंग बैग से कई बार लोगों का ध्यान खींचा है
  • सारा अली खान को किटकैट, बर्गर-फ्राइज स्टाइल वाले बैग के साथ भी स्पॉट किया गया

साल 2018 में बतौर एक्ट्रेस सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा अली खान केवल फिल्म में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी अतरंगी हैं। इस बात का अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम से लगा सकते हैं जहाँ सारा अपने अतरंगी वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सारा के अलावा उनके हैंड बैग्स भी कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। ‘अतरंगी रे’ फेम एक्ट्रेस को पैपराज़ी यानी फिल्मी पत्रकार अक्सर स्पॉट करते पाए जाते हैं। इस दौरान सारा के कूल और स्टाइलिश बैग के तरफ लोगों की निगाह एक बार जाती ही है। आज हम आपको सारा के सबसे अनोखे और आकर्षक बैग के बारे में बताने वाले हैं। 

Dark Circle Removal Tips: इन टिप्स को अपनाकर डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा, मिनटों में हो जाएगा गायब

1. पिंक स्लिंग बैग

सारा अली

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान

एक बार सारा अली खान को एयरपोर्ट के बाहर वाइट कलर के सूट और मैचिंग जूती में स्पॉट किया गया था। उनका लुक बहुत ही सिंपल था लेकिन उनका स्लिंग बैग सुर्खियां बटोर रहा था। ये स्लिंग बैग ‘Saint Laurents Pink Baby Lou mini bag’ ब्रांड का है जिसे आप वेबसाइट lyst.com पर जाकर सर्च कर सकते हैं। lyst.com वेबसाइट के मुताबिक इस बैग की कीमत- $1410 है। भारतीय करेंसी के अनुसार बैग की कीमत क़रीब INR 98700 है।

 2. डस्टी पिंक मीडियम साइज़ बैग

सारा अली खान

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान

सारा अली खान ने एक बार पैपराजी को नमस्ते करते हुए सर झुकाया था जो तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में सारा ने पिंक कलर का इंडियन अटायर कैरी किया था। साथ ही उनके शोल्डर पर नज़र आ रहा था एक डस्टी पिंक कलर का बैग जो खुद-ब-खुद लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था।  BURBERRY ब्रांड के इस बैग के बारे में एक वेबसाइट ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी कीमत  INR 1 लाख से भी अधिक  है। 

नवरात्रि के 9 दिन शुभ होते हैं ये 9 रंग, जानें किस दिन पहने कौन सा कलर

 3. यूनिकॉर्न सिपर स्लिंग बैग

सारा अली खान

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान

सैफ अली खान ने अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान की जन्मदिन पार्टी रखी थी जिसमें बीटाउन के कई सेलेब्स और स्टार किड्स मौजूद थे। सारा अली खान भी इस पार्टी में अपने भाई के साथ शामिल हुई थी। दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था। बर्थडे पार्टी के लिए सारा ने गोल्डन स्टार्स प्रिंट वाली डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और साथ में हाई हिल्स कैरी किया था। लेकिन उनका यूनिकॉर्न सिपर स्लिंग बैग काफी यूनिक लग रहा था। Lui Sui नामक ब्रांड के इस बैग की कीमत केवल INR 1667 है। 

Skin Care Tips: गोरे और बेदाग चेहरा के लिए बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, फिर देखें कमाल

 4. किट-कैट स्लिंग बैग

सारा अली खान

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान

कुली नंबर 1 एक्ट्रेस को एक बार फार्मर्स कैफे के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान सारा ने सिंपल वाइट कलर के शॉर्ट जंपसूट के साथ मैचिंग फ्लैट चप्पल कैरी किया था। लेकिन जिस चीज़ ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा वो था उनका किट-कैट स्लिंग बैग। एक वेबसाइट के अनुसार यूएस बेस्ड लेबल अन्या हिंडमार्च द्वारा ये बैग डिज़ाइन किया गया है। अन्या हिंडमार्च को हाई एक्सपेंसिव बैग्स और अन्य एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है। हालांकि किट-कैट स्लिंग बैग की असली कीमत क्या है इसकी जानकारी कहीं नहीं दी गई है। इस बैग को आप ध्यान से देखें तो आपको इसपर किट-कैट चॉकलेट के कवर जैसा डिज़ाइन दिखाई देगा। किट-कैट लवर्स को ये बैग काफी पसंद भी आया था।

Eye color indicate:आंखों के रंगों से जानें कैसा है व्यक्ति का व्यवहार, जानें क्या कहती हैं आपकी आखें

5. बर्गर-फ्राइज स्लिंग बैग

 सारा अली खान

Image Source : INSTAGRAM
सारा अली खान

हम सभी जानते हैं कि सारा अली खान खाने-पीने की कितनी शौकीन हैं। एक समय था जब उन्होंने जंक फूड खाकर खुद का वजन बहुत बढ़ा लिया था। हालांकि अब उनकी गिनती हॉट एक्ट्रेसेस में होती है। अब सारा ने फास्ट फूड खाना छोड़ दिया है लेकिन उनका खाने के प्रति प्यार उनके स्लिंग बैग से दिखता है जिस पर बर्गर और फ्राइज बना हुआ है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement