सर्दियों की धूप में लंबा समय बिताने के कारण लोगों के चेहरे का रंग काला पड़ गया है। ज्यादातर लोग सनबर्न, पिगमेंटेशन और ड्रार्क पैचेस के शिकार हो गए हैं। ऐसी स्थिति में चेहरे की इन तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन की खास बात ये होती है कि ये पहले तो ठंडा होता है। दूसरा ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो चेहरे में एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही चंदन पिग्मेंटेशन में कमी लाता है और आपकी स्किन को अंदर से निखने में मदद करता है। इसके अलावा भी चेहरे पर चंदन लगाने के फायदे (Sandalwood benefits for skin in hindi) कई हैं। आइए, जानते हैं इसतेमाल का तरीका और फायदे।
चेहरे पर चंदन का इस्तेमाल और लगाने के फायदे-How to use sandalwood powder for face benefits in hindi
1. सनबर्न में लगाएं चंदन और एलोवेरा का लेप
सनबर्न में आप चंदन और एलोवेरा का लेप लगा सकते हैं। दरअसल, ये दोनों मिल कर आपकी स्किन को अंदर से ठंडा करते हैं और फिर सनबर्न के असर को कम करते हैं। ये असल में सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसानों को हाइड्रेशन की मदद से कम करने में मददगार है। ये स्किन में नमी पैदा करके ठंडक पहुंचाता है और सनबर्न से बचाव में मददगार है।
फेफड़े में चिपके गंदगी को खींचकर बाहर करने में ये उपाय हैं बेहद कारगर, ऐसी करें उनकी सफाई
2. पिगमेंटेशन कम करेगा चंदन और दूध का लेप
पिगमेंटेशन को कम करने में चंदन और दूध का लेप कई मायनों में फायदेमंद है। दरअसल, ये दोनों चीजें मिल कर स्किन को अंदर से ठंडा करते हैं और जमा गंदगी की सफाई करते हैं। इसके अलावा ये स्किन में कोलेजन बूस्ट करता है जिससे चेहरे की रंगत निखर के आती है।
बलगम और माइग्रेन के साथ इन गंभीर समस्याओं में जलनेति दिलाता है राहत, जानें इसे कैसे करते हैं?
3. ऑयली स्किन के लिए चंदन और गुलाब जल का लेप
ऑयली स्किन के लिए चंदन और गुलाब जल का लेप कई प्रकार से काम कर सकता है। दरअसल, ये दोनों मिल कर ऑयली स्किन को समस्या को कम करने में मदद करते हैं। ये स्किन पोर्स की सफाई करके हैं और एक्ने की समस्या में कमी लाते हैं। इस तरह ये लेप ऑयली स्किन में एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।