ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाहत होती है। मगर प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए कई तरह के प्रॉडक्ट्स अपनाते हैं मगर इनका रिजल्ट वैसा नहीं मिल पाता जैसे उन्हें चाहिए। ये प्रॉडक्ट्स काफी तमाम केमिकल से बने होते हैं, जिनका हमारे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।ऐसे में निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे आज़मा सकते हैं। घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी स्किन में ग्लो ला सकते हैं। जैसे आप चावल और कॉफ़ी (Rice and Coffee face pack) की मदद से इंस्टेंट निखार पा सकते हैं। इन दोनों में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की बेहतरीन केयर करते हैं और तुरंत रिजल्ट देते हैं। तो, चलिए जानते हैं चावल और कॉफ़ी का फेस पैक कैसे बनाएं।
फेसपैक के लिए सामग्री: Ingredients for the face pack:
1 टीस्पून कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून दही, 1 टीस्पून चावल का आटा
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: How to make and apply face pack
एक बाउल में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद चेहरे को पानी से धोएं और फिर पोछकर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें. इस पेस्ट को स्किन पर 10-15 मिनट लगा रहने दें. तय समय के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। बेस्ट रिजल्ट के लिए सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।