संतरे के छिलके के फायदे: संतरा खाना के बाद अक्सर हम लोग इसका छिलका फेंक देते हैं। जबकि, ये छिलका आपके काफी काम आ सकता है। जी हां, इस छिलके में हाइड्रेटिंग गुण होने के साथ स्किन को अंदर ने साफ करने की भी खासियत होती है। इसलिए कई प्रकार के नेचुरल स्क्रब बनाने में आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है। खास बात ये है कि आप इससे कई प्रकार के फेस पैक (orange peel face pack) बना सकते हैं जो कि स्किन के लिए कई प्रकार से काम आता है। तो, आइए जानते हैं इन फेस पैक के बारे में।
गुलाबी गालों के लिए संतरे के छिलके का फेस पैक-Orange peel face pack for Pink Rosy Cheeks
1. स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक
आप संतरे के छिलके से स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको संतरे के छिलके को पीस लेना है और एक पाउडर तैयार करना है। फिर इसमें थोड़ा सा बेसन और गुलाब जल मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं जो कि स्किन को अंदर से साफ रखने के साथ, चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है जिससे स्किन व्हाइटनिंग में मदद मिलती है।
हफ्ते में 2 बार बालों में लगाएं ब्राह्मी का तेल, गंजेपन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं का है कारगर इलाज
2. टैनिंग कम करने वाला फेस पैक
टैनिंग को कम करने के लिए आप कुछ फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें कि आप संतरे के छिलके का फेस पैक बना सकते हैं। इसमें आप संतरे के छिलके को पीस लें और इसमें दूध मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर छोड़ दें। ये आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाने और टैनिंग को कम करने में मदद करेगा।
क्या आपकी गर्दन 90 डिग्री पर घूम रही है? चेक करें और वैज्ञानिकों की ये बात मानें
3. मॉइस्चराइजिंग फेस पैक
संतरे के छिलके से आप मॉइस्चराइजिंग फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप संतरे को पीस लें और इसमें एलोवेरा मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। ये आपकी स्किन को अंदर से नरिश करने में मदद करेगा और नमी को लॉक करेगा। इससे आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगी।