प्रदूषण और खराब पानी के कारण तेजी से बाल झड़ रहे हैं। लंबे समय तक बालों के झड़ने से गंजापन आने लगता है। इसलिए हेयर फॉल को ज्यादा समय तक इग्नोर नहीं करना चाहिए। बालों को टूटने से बचाने के लिए और नए बाल उगाने के लिए प्याज के तेल को फायदेमंद माना जाता है। वही प्याज जिसका इस्तेमाल आप खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। बालों के लिए प्याज वाला तेल बेहद फायदेमंद साबित होता है। कमजोर और पतले बालों को मोटा और घना बनाने के लिए प्याज के तेल का उपयोग किया जाता है। प्याज के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कई तरह एंजाइम्स होते हैं जो बालों पर असरदार काम करते हैं। प्याज के तेल को नए बाल उगाने में भी मददगार माना जाता है। यानि जहां से बाल उड़ गए हैं वहां नए बाल भी आ सकते हैं।
बालों के लिए बनाएं प्याज का तेल (How To Make Onion Oil For Hair)
घर में प्याज का तेल बनाने के लिए करीब 200 ग्राम नारियल का तेल लें। इस तेल में करीब 1 बड़ा प्याज बारी कटा और 1 कप करी पत्ता डालकर उबाल लें। आप चाहें तो इसमें करी पत्ता न मिलाएं। प्याज को आप पीसकर पेस्ट बनाकर भी तेल में डाल सकते हैं। प्याज को तेल में उबाल आने पर ही डालें। करीब 5 से 10 मिनट इस तेल को पाएं और ठंडा होने दें। अब तेल को छान लें और किसी बोतल में भर दें। इसे रोजाना लगाएं या जब शैंपू करना हो तब इस्तेमाल करें। तेल को कम से कम 1 घंटे लगाकर जरूर रखें।
प्याज का तेल लगाने के फायदे (Onion Oil Benefits)
प्याज में ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो बालों को बढ़ाने में और नए बाल उगाने में मदद करते हैं। प्याज का तेल लगाने से बाल मोटे और घने हो जाते हैं। बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है। इस तेल से सफेद बाल भी धीरे-धीरे काले होने लगते हैं। स्कैल्प पर किसी तरह का कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन भी प्याज के तेल से दूर होता है। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस्ड होता है और नेचुरल नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। प्याज का तेल लगाने से बाल मुलायम बनते हैं।