देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलाइंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। कोई भी इवेंट हो नीता अंबानी अपनी ब्यूटी, स्टाइल और शानदार एपीयरेंस की वजह से अपनी फैमिली की सारी लेडीज पर भारी पड़ती हैं। इतना ही नहीं नीता अंबानी के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस की चमक भी फीकी नजर आती है। भारतीय परिधान साड़ी से नीता अंबानी को खास लगाव है। नीता अंबानी की वार्डरोब में पास आपको एक से एक कीमती और देश के अलग अलग हिस्सों की फेमस साड़ियों का कलेक्शन देखने को मिलेगा।
बनारसी सिल्क से लेकर हैंडलूम, कांचीपुरम, चिकनकारी, कांजीवरम, ऑर्गेंजा और घरचोला तक डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन मौजूद है। मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची तक बड़े डिजाइनर्स की साड़ियां नीता अंबानी के पास मौजूद हैं।
हाल ही में बेटे अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने रेड कांचीपुरम साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया। इस साड़ी को दक्षिण भारत के बुनकरों ने तैयार किया था। साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और जरदोजी की कढ़ाई की गई है। इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
नीता अंबानी ने इसी इवेंट में आइवरी शेड वाली कांचीपुरम साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने सबसे बड़े पन्ना हार के साथ मैच किया था। नीता अंबानी का ये रॉयल साड़ी लुक चर्चाओं में रहा था।
नीता अंबानी के पास कांची पुट्टू साड़ी है जिसे हैंडक्रास्ट से तैयार किया गया है। ये सिल्क साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत है।
मीनाकारी बेल वाली ये हैंडक्राफ्ट साड़ी है जिसे जरी के साथ बनाया गया है। ये कढ़ियाल साड़ी है जो एक डिजाइनर पीस है।
ये लेवेंडर कलर की बनारसी ब्रोकेट साड़ी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। पार्टी फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
सब्यसाची की ये ड्यूअल शेड साड़ी भी दिखने में बेहद खास है जिसे हेरिटेज ज्वैलरी के साथ कैरी करने पर ये और भी ग्रेसफुल लग रही है।
चुकंदर और संतरे से छिलकों से बालों के लिए बनाएं टोनर, ऐसा रंग आएगा कि नहीं पड़ेगी कलर की जरूरत