Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. गुलाब जल लगाने का सबसे नया और आसान तरीका, गर्मियों में तुरंत मिलेगी ठंडक, बढ़ने लगेगा चेहरे का निखार

गुलाब जल लगाने का सबसे नया और आसान तरीका, गर्मियों में तुरंत मिलेगी ठंडक, बढ़ने लगेगा चेहरे का निखार

How To Use Gulab Jal In Summer: गर्मियों में त्वचा को ठंडा बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आज हम आपको गुलाब जल लगाने का सबसे नया और आसान तरीका बता रहे हैं। जिससे आपकी त्वचा का निखार बढ़ जाएगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Apr 08, 2025 14:35 IST, Updated : Apr 08, 2025 14:35 IST
गर्मियों में कैसे लगाएं गुलाब जल
Image Source : FREEPIK गर्मियों में कैसे लगाएं गुलाब जल

तेज धूप में निकलते ही चेहरा मुरझाने लगता है। गर्मियों में स्किन केयर रुटीन में गुलाब जल जरूर शामिल करें। रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से निखार आएगा और त्वचा को ठंडक मिलेगी। हालांकि गुलाब जल लगाना कुछ लोगों को झंझट का काम लगता है। इसलिए हम आपको गर्मियों में गुलाब जल लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं। इससे बिना किसी झंझट के आप चेहरे पर जुलाब जल की मसाज कर सकते हैं। इस तरह गुलाब जल लगाने से चेहरे पर निखार लौट आएगा। धूप और टैनिंग से बचाने में भी मदद करेगा। जानिए गर्मियों में त्वचा पर कैसे लगाएं गुलाब जल?

गर्मियों में चेहरे पर कैसे लगाएं गुलाब जल

  1. गुलाब जल लगाने का सबसे आसान और नया तरीका है, कि आप गुलाब जल को किसी आइस ट्रे या आइसक्रीम ट्रे में भर लें। अब इसे फ्रीजर में जमा लें। गुलाब जल से जमी आइस को किसी जिप लॉक या एयर टाइट कंटेनर में भर लें। 

  2. अब जब भी आप कहीं बाहर से आएं तो मेकअप हटाकर फेस को क्लीन कर लें। अब एक गुलाब जल आइस क्यूब लें और उसे अपने चेहरे पर लगाते हुए मसाज करें। आइस के रूप में गुलाब जल लगाने से आपको कहीं ज्यादा फायदे मिलेंगे। इससे स्किन को कूलिंग तो मिलेगी साथ ही चेहरे की कई समस्याएं भी कम हो जाएंगी।

  3. मेकअप करने से पहले आइस की मसाज की जाती है। आप उस वक्त भी इन गुलाबजल क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फेस पर मेकअप अच्छी तरह और लंबे समय तक स्टे करेगा।

  4. गुलाबजल लगाने से चेहरे पर नमी बरकरार रहेगी। धूप और गर्मी का असर भी कम होगा। गर्मियों में स्किन टैन हो जाती है और चेहरा लाल हो जाता है। गुलाब जल लगाने से इसमें आराम मिलेगा और आप ग्लो करने लगेंगे।

  5. ठंडी बर्फ के रूप में गुलाब जल लगाने से मुंहासे की समस्या भी काफी कम हो जाती है। इसलिए चेहरे पर गुलाब जल से तैयार बर्फ की मसाज करें। इससे स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और निशान भी कम होने लगेंगे।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement