अब आपको अपनी स्किन के ग्लो को बढ़ाने के लिए पार्लर में जाकर महंगे-महंगे केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। यानी अब आप घर पर बैठे-बैठे आसानी से कोरियन ग्लास स्किन पा सकते हैं। अपनी स्किन के खोए हुए निखार को वापस लाने के लिए आपको भी घर पर बनाए गए इस नेचुरल फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
होममेड फेस पैक
कोरियन्स की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको महज तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि ये तीनों चीजें आपको आसानी से अपने किचन में मिल जाएंगी। आइए इस कमाल के फेस पैक को बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
बेहद आसान तरीका
घर पर इस नेचुरल फेस पैक को बनाने के लिए आपको राइस वॉटर, हल्दी और बेसन जैसे बेसिक इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ने वाली है। सबसे पहले आपको एक कटोरी में चावल का पानी निकाल लेना है। अब राइस वॉटर में थोड़ा सा बेसन एड कर लें। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस पानी में एक चुटकी हल्दी भी मिला लेनी चाहिए। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और आपका होममेड फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है।
कैसे करें अप्लाई?
इस नेचुरल फेस पैक को अपने चेहरे के साथ-साथ अपने गर्दन के आसपास भी अच्छी तरह से अप्लाई करें। आधे घंटे के लिए अपने चेहरे पर इस फेस पैक को लगा रहने दें। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद अपनी स्किन पर पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। दरअसल, चावल का पानी, बेसन और हल्दी में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इस फेस पैक को आप एक हफ्ते में दो बार ही लगाएं। हफ्ते भर में इस फेसपैक को दो बार से ज्यादा यूज करने से आपकी स्किन डैमेज भी हो सकती है।