मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन की हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है। मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व आपकी तमाम स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी के साथ एक नेचुरल चीज को मिक्स कर आप इससे मिलने वाले फायदों को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
मिक्स करें शहद
अगर आप मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद मिक्स कर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो आपकी स्किन इंस्टैंटली ग्लो करने लगेगी। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे हैं तो आपको इस नेचुरल तरीके को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी और शहद से बना पेस्ट आपके पिंपल्स और दाग-धब्बों की छुट्टी कर सकता है।
बढ़ सकती है खूबसूरती
मुल्तानी मिट्टी और शहद में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी स्किन की डीप क्लींजिंग करने में कारगर साबित होंगे। इन दोनों नेचुरल चीजों को मदद से आप आसानी से घर पर केमिकल फ्री फेस पैक बना सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर ये फेस पैक आपकी स्किन की सूजन और रैशेज को भी कम करने में मददगार साबित हो सकता है। कुल मिलाकर गर्मियों के मौसम में इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। इस फेस पैक को महज कुछ ही हफ्तों तक इस्तेमाल करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
झुर्रियों से पाएं छुटकारा
अगर आप झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी और शहद से बना फेस पैक आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस फेस पैक को एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है। ध्यान रहे कि दो बार से ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को फायदे की जगह नुकसान भी पहुंच सकता है।