Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, 1 हफ्ते में दिखेगा असर

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, 1 हफ्ते में दिखेगा असर

Face Pack for oily skin: मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यहां हम आपको ऑयली स्किन के लिए फेस पैक बता रहे हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jul 20, 2023 13:22 IST, Updated : Jul 20, 2023 13:22 IST
Face Pack for oily skin
Image Source : FREEPIK Face Pack for oily skin

Monsoon Skin Care: जुलाई और अगस्त के मौसम में नमी के साथ चिपचिपाहट वाली गर्मी होती है। ऐसे में पसीना, ऑयल, धूल और मिट्टी चेहरे को खराब कर देते हैं और चेहरे की रौनक कम हो जाती है। बारिश के मौसम में ऑयली स्किन वालों को खास ख्याल रखना पड़ता है। जरा सी लापरवाही से पिंपल की समस्या बढ़ सकती है। अगर आप भी नमी के इस मौसम में ऑयली स्किन के समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसे फेस पैक बताने वाले हैं जो ऑयली स्किन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेस पैक अच्छा है? (Which face pack is good for oily skin)

मुल्तानी मिट्टी और दही फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद कारगर साबित होती है। मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और 1 चम्मच दही चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ध्यान रखें कि जो पैक चेहरे पर लगा रहे हैं वही गर्दन पर भी लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद इस फेस पैक को धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक

शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ऑयली स्किन वालों के साथ साथ नॉर्मल स्किन वाले भी लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में 1 चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। सभी को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 15 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक

गुलाबजल चेहरे को हाइड्रेट करता है और ठंडक भी पहुंचाता है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के साथ धो लें। मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का ये पैक आपके चेहरे में चमक भी लाएगा। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: उमस भरे मौसम में चेहरे को ठंडक देंगे ये 3 मास्क, आसान है बनाने का तरीका

नाक पर जमा कील-मुंहासों को हटाने के लिए इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल, ब्लैकहेड्स हटाने में भी मददगार

हेयर ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं विटामिन ई कैप्सूल, जल्द दिखेगा असर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail