Highlights
- खिताब पर पोलैंड की सुंदरी कैरोलीना बिलाव्स्का ने कब्जा जमाया है
- भारतीय मूल की श्री सेनी फर्स्ट रनर-अप रहीं
- मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था
मिस वर्ल्ड 2021 के खिताब पर पोलैंड की सुंदरी कैरोलीना बिलाव्स्का ने कब्जा जमाया है, भारतीय मूल की श्री सेनी फर्स्ट रनर-अप रहीं। मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था। मनसा वाराणसी, जहां भारत को रीप्रेजेंट कर रही थीं, वहीं श्री सेनी अमेरिका को रीप्रेजेंट कर रही थीं। श्री सेनी जहां मिस वर्ल्ड 2021 में जहां टॉप-6 में पहुंचने में कामयाब रहीं, वहीं मनसा वाराणसी टॉप-13 में पहुंचने के बाद बाहर हो गईं।
कोरेशन नाइट पर 2019 की विनर टोनी एन सिंह ने 23 साल की कैरोलिना को ताज पहनाया। आखिरी बार 2017 में भारत की मानुशी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। अब तक भारत के नाम 6 मिस वर्ल्ड खिताब हो चुके हैं। मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का यह 70वां एडिशन था।
प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं श्री सैनी मूल रूप लुधियाना की रहने वाली हैं। इसके पहले वह मिस इंडिया यूएसए 2017 का टाइटल जीत चुकी हैं। वहीं मनसा वाराणसी हैदराबाद में जन्मीं। 2020 में उन्होंने तेलंगाना की तरफ से फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया, जिसमें वे विजेता रहीं। उन्हें 2020 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज भी मिला। मनसा वाराणसी टॉप 13 कैंडिडेट में शामिल रहीं, लेकिन टॉप 6 में जगह नहीं बना सकीं।
आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस ब्यूटी इवेंट को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इसे स्थगित कर 16 मार्च 2022 के लिए शिफ्ट कर दिया गया था। कोरोनावायरस की चपेट में भारत की मनसा वाराणसी भी थीं।