नवंबर के मौसम की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह अपने साथ गुलाबी ठंड लाता है। जिसका इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे होते हैं। लेकिन ये खुशगवार मौसम अपने साथ स्किन से जुड़ी कई परेशानियां भी लाता है। जिनमें से एक है ड्राई स्किन की समस्या तो दूसरा है होंठों का फटना। अभी ठंड शुरू ही हुई है कि कई लोगों की स्किन बेजान और ड्राई होने लगी है। साथ ही लोगों के होंठ फटने लगे हैं। दरअसल, तापमान कम होने से सबसे ज़्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। ऐसे में इस मौसम में हमें अपनी स्किन का ख़ास ख्याल रखना चाहिए। खासकर नाइट स्किन केयर रूटीन में इस एक चीज़ को ज़रूर शामिल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आप रूखे सके बेजान स्किन और फटे होंठों से छुटकारा पा सकते हैं।
नारियल तेल है गुणों की खान:
फैटी एसिड से भरपूर, नारियल तेल रूखेपन को कम करने और आपकी त्वचा को नमी बनाए रखने में बहुत फायदेमंद है। यह त्वचा को हर समय हाइड्रेट रखता है, खासकर सर्दियों के दौरान नारियल तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र में से एक है जो आसानी से स्किन में अवशोषित हो जाता है जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है। एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के साथ आता है जो त्वचा की सूजन, कट और घाव, चकत्ते और अन्य त्वचा संबंधी स्थितियों से राहत दिलाने में मदद करता है।
सोने से पहले स्किन पर ऐसे करें इस्तेमाल:
चेहरे के लिए नारियल तेल लगाने से स्किन तुरंत सॉफ्ट हो जाती है। रात को अपने चेहरे को पानी से धोएं और फिर पोछकर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं और कुछ मिनट तक चेहरे की मालिश करें। सर्दियों में होठों को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नारियल तेल सूखी त्वचा पर एंटी-एजिंग उपचार के रूप में काम करता है और झुर्रियों को बढ़ने से रोकता है साथ ही खिंचाव के निशान कम करने में मदद करता है