Highlights
- आजकर लोग पैरों के सुंदरता को बढ़ाने के लिए फिश पैडिक्योर का सहारा लेते हैं
- इसमें पानी में तैरती मछलियां पैरों की बैक्टीरिया और डेड स्किन खा जाती हैं
रोज की भागदौड़ से पैरों की खूबसूरती कहीं गायब सी हो जाती है, जिसे पाने के लिए न जानें हम कौन कौन से तरीकों को अपनाते हैं। आजकर लोग पैरों के सुंदरता को बढ़ाने के लिए फिश पैडिक्योर का सहारा लेते हैं। इसमें पानी में तैरती मछलियां पैरों की बैक्टीरिया और डेड स्किन खा जाती हैं जिससे पैरों की त्वचा पहले से काफी सुंदर हो जाती है।
क्या है फिश पैडिक्योर-
फिश पैडिक्योर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गारा रूफा मछली आपके पैरो कि डेड स्किन को खा जाती है जिसके परिणामस्वरूप आपके पैर फिर सुन्दर और चमकदार दिखने लगते हैं। इन मछलियों के दांत नहीं होते हैं। इन मछलियों को डॉक्टर फिश और निब्बल फिश भी कहा जाता है। यह मछली आपके पैरों की डेड स्किन को निकालने के साथ-साथ आपके ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ा देती है और आपके शरीर के एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को भी उत्तेजित कर देती है जिससे इसका असर तुरंत दिखाई देने लगता है।
फिश पैडिक्योर के लाभ-
-फिश पैडिक्योर से आपके पैरों की गंदगी खत्म हो जाती है और आपके पैर सुंदर दिखने लगते हैं।
-फिश पैडिक्योर अगर आप कराते हैं तो इससे आपके पैरों की डेड स्किन दूर हो जाती है साथ ही आपको पैर पहले से कही ज्यादा सुंदर और साफ नजर आने लगते हैं।
- उस समय हमारे दिमाग से इंडोर्फिन नामक रसायन निकलने लगता है, जिससे हमें एक सुखद एहसास होता है।
-फिश पैडिक्योर पैरों को मुलायम बना देता है और साथ ही अगर आपको खुजली और दाग धब्बों की समस्या हौ तो उससे भी आपको छुटकारा मिल सकता है।
-इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक हो जाता है।
-यह सिरोसिस, मस्सा और कॉलयूसिस नामक पैरों की बीमारियों को दूर करती है।
-मछलियों के गुदगुदी के एहसास से आप आरामदायक महसूस करते हैं।
Declaimer: अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है या फिर स्किन सेंसिटिव है तो इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।