डैंड्रफ आपके बालों की कई समस्याओं का कारण बन सकता है। डैंड्रफ की वजह से आपके पूरे स्कैल्प में इंफेक्शन हो सकता है। दूसरा, ये आपके बालों के झड़ने का कारण बन सकता है और तीसरा इसकी वजह से आपके बालों का टैक्सचर खराब हो सकता है। तो, जरूरी है कि आप बालों में होते डैंड्रफ का इलाज करें और हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। कैसे जानते हैं।
डैंड्रफ के लिए इस्तेमाल करें एप्पल साइडर विनेगर-Apple cider vinegar for dandruff
डैंड्रफ के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, जावेद हबीब की मानें तो, जिन लोगों को रह-रहकर डैंड्रफ की समस्या परेशान करती है उनके लिए सेब का सिरका फायदेमंद हो सकता है। ये एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीएलर्जिक गुणों से भरपूर है, जो कि स्कैल्प की सफाई करके डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।
हाई यूरिक एसिड से लेकर यूटीई इंफेक्शन तक, इन 4 समस्याओं में पिएं जौ का पानी
एप्पल साइडर विनेगर से डैंड्रफ कैसे हटाएं- Apple cider vinegar uses for hair dandruff
एप्पल साइडर विनेगर का आप डैंड्रफ के लिए कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि शैंपू लेना है और जितना आपका शैंपू है उतना उसमें आपको एप्पल साइडर विनेगर मिलाना है। फिर दोनों को मिक्स कर लें और इसे अपने स्कैप पर लगाएं। फिर पानी से अपने बाल धो लें। ये तरीका डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है।
तनाव और एंग्जाइटी के हैं शिकार, तो पानी में मिलाकर पिएं किचन में रखा ये मसाला, इन 3 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
तो, आपको ये काम हफ्ते में 2 बार करना है। ये डैंड्रफ को तो गायब करेगा ही, बालों को भी चमकदार बनाएगा। तो, एप्पल साइडर विनेगर लगाएं और डैंड्रफ भगाएं।