Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. नए साल पर पार्टी में दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो एक्ट्रेसेस के इन शानदार लुक से लें इन्सिपिरेशन

नए साल पर पार्टी में दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो एक्ट्रेसेस के इन शानदार लुक से लें इन्सिपिरेशन

अगर आप भी नए साल की पार्टी के लिए उत्साहित हैं और क्लब या पब जाने का प्लान कर रही हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या पहनें तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए लाए हैं एक्ट्रेसेस के कुछ बेहतरीन पार्टी वियर लुक्स।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 29, 2024 23:32 IST, Updated : Dec 29, 2024 23:32 IST
नया साल पार्टी लुक्स
Image Source : SOCIAL नया साल पार्टी लुक्स

साल 2024 खत्म होने वाल है और 2025 की शुरुआत होने वाली है। नए साल का जश्न मानाने के लिए लोग अभी से तैयारियां कर रहे हैं। कोई हिल स्टेशन निकल रहा है तो कोई फिटनेस जर्नी की शुरुआत कर रहा है तो कोई नए साल का जश्न पब और क्लब में मानाने की सोच रहा है। अगर आप भी नए साल की पार्टी के लिए उत्साहित हैं और क्लब या पब जाने का प्लान कर रही हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या पहनें तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए लाए हैं एक्ट्रेसेस के कुछ बेहतरीन पार्टी वियर लुक्स।

अनन्या पांडे का शानदार डार्क मैरून पैंटसूट पावर और एलिगेंस से भरपूर है। टेलर्ड फिट और बोल्ड कलर इसे उन लोगों के लिए एक परफेक्ट आउटफिट बनाता है। आप इसे स्लीक हील्स और मिनिमल गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करके बॉस-लेडी वाइब पा सकती हैं जो एक अपस्केल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

अनन्या पांडे का डार्क मैरून पैंटसूट: 

जाह्नवी कपूर की रेड वेलवेट मरमेड स्टाइल ड्रेस: 

​​जाह्नवी कपूर रेड वेलवेट मरमेड ड्रेस में किसी दीवा सी कम नहीं लग रही हैं। इसका रिच फ़ैब्रिक नए साल की पार्टी के लिए परफेक्ट बनाता है। जाह्नवी की तरह, आप भी इसे शोस्टॉपर बेज वाले नेकलेस के साथ पहनकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं।

कृति सनोन की ऑफ-शोल्डर पिंक रोज फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस: ​​

कृति सनोन की ऑफ-शोल्डर पिंक रोज फ्लोरल ड्रेस का आकर्षण देखते ही बनता है। यह ड्रेस रोमांटिक न्यू ईयर ईव डिनर के लिए बेस्ट है। आप इस लुक को पूरा करने के लिए दिल के आकार की बालियाँ और मुलायम कर्ल हेयरस्टाइल जैसी सुंदर एक्सेसरीज़ जोड़ सकते हैं।

आलिया भट्ट की गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक वेलवेट साड़ी:

जो लोग नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनना चाहते हैं, उनके लिए आलिया भट्ट की गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक वेलवेट साड़ी एक बेहतरीन प्रेरणा है। शानदार कपड़े और जटिल बॉर्डर डिटेलिंग इसे उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है जो एथनिक एलिगेंस को अपनाना चाहते हैं। आप इसे एक शानदार गोल्डन बो टाई और सिल्क गोल्डन ब्लाउज़ के साथ पहन कर लुक को पूरा कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement