झुर्रियों को कम करने वाले फल: समय के साथ हमारी स्किन खराब होने लगती है। लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी कमियां स्किन को नुकसान पहुंचाती है। इसके अलावा आस-पास का प्रदूषित वातावरण स्किन से नमी को छीन लेती है और कोलेजन का नुकसान करता है। कोलेजन का नुकसान स्किन को अंदर से तोड़ देता है और इसकी लचकता का नुकसान करता है। इसके अलावा हाइड्रेशन की कमी से स्किन में फाइन लाइन्स की समस्या (collagen booster fruits for wrinkles) बढ़ने लगती है। ऐसे में आप कुछ उन फलों का सेवन कर सकते हैं जो कि इन तमाम समस्याओं का उपाय बन सकते हैं।
झुर्रियां मिटाने के लिए क्या खाएं-Hydration collagen booster fruits for wrinkles in hindi
1. संतरा-Oranges
संतरा स्किन की कई समस्याओं का हल बन सकता है। दरअसल, संतरे में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है और ये फाइन लाइन्स और रेडिकल्स के नुकसानों से बचाता है। इसके अलावा संतरा हाइड्रेशन से भरपूर है और ये स्किन में अंदर से नमी को जोड़ता है। इससे स्किन पोर्स हेल्दी रहते हैं, झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं और स्किन में लंबे समय तक के लिए ग्लो बना रहता है।
हर तरफ मलेरिया और डेंगू का प्रकोप! सुबह-शाम पार्क में एक्सरसाइज के लिए जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
2. सेब-Apples
सेब के एंटीऑक्सीडेंट्स, आपकी स्किन की कई समस्याओं को कम कर सकते हैं। ये आपकी स्किन पीएच को हेल्दी रखने के साथ रेडिकल डैमेज से बचाते हैं। जब आप सेब खाते हैं तो इससे आपकी स्किन को भी फायदा होता है। ये कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन में नमी को बनाए रखने के साथ चेहरे में फाइन्स लाइन्स को कम करता है। इसलिए हेल्दी स्किन के लिए रोजाना 1 सेब खाएं।
3. एवोकाडो-Avocado
एवोकाडो ओमेगा -3 से भी समृद्ध हैं जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है। ये स्किन में फाइन लाइन्स को कम करता है, एक्ने में कमी लाता है और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। इसके अलावा इसके खाना शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने और पीएच बैलेंस करने में भी मददगार है।
अंडा या दूध, किसमें है सबसे ज्यादा प्रोटीन? जानें किसके कितने फायदे
4. कीवी-Kiwi
कीवी का सेवन, स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। कीवी आपके कोलेजन और इलास्टिन के स्तर ( elastin levels) को उत्तेजित करता है। इसमें विटामिन सी और ई की अच्छी मात्रा होती है। ये एजिंग के लक्षणों से लड़ता है और आपके प्राकृतिक कोलेजन उत्पादन को होने वाले नुकसान से भी बचाता है। तो, इन फलों का सेवन करें और अपनी स्किन को झुर्रियों से बचाएं और हेल्दी बनाएं।