लंबे और घने बाल पाने के लिए लोग न जाने क्या क्या उपाय करते हैं। बालों की ग्रोथ आपकी सही देखभाल पर काफी निर्भर होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे और खूबसूरत लगें तो इसके लिए बालों में तेल लगाना शुरू कर दें। इससे बालों की ग्रोथ पर काफी असर पड़ेगा। नॉर्मल तेल की बजाय बालों पर रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे कुछ ही दिनों में आपके बाल खूबसूरत और लंबे हो जाएंगे। हालांकि इस तेल को आपको मिक्स करने लगाना होगा। जानिए रोजमेरी ऑयल बालों पर कैसे लगाते हैं और इससे क्या फायदे मिलते हैं?
बालों पर कैसे लगाएं रोजमेरी ऑयल
बालों पर रोजमेरी ऑयल लगाने का अच्छा तरीका है कि आप अपने रेगुलर ऑयल जैसे नारियल के ते में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें। जब भी बालों पर तेल लगाएं तो उसमें 5-6 बूंद रोजमेरी तेल की मिला लें और बालों की मसाज करें।
बालों में रोजमेरी का तेल लगाने के फायदे (Rosemary oil For Hair)
-
बालों को झड़ने बंद और लंबाई बढ़ाए- रोजमेरी ऑयल स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है। इससे बालों का कमजोर होकर झड़ना बंद हो जाता है। ये तेल बालों को लंबा बनाने में भी असरदार साबित होता है। कुछ दिनों तक रोजमेरी ऑयल की मसाज करने से बालों की लंबाई में भी फर्क दिखने लगेगा।
-
बालों को दे पोषण- रोजमेरी ऑयल एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। इसमें पाए जाने एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प में आने वाली सूजन को कम करते हैं। इससे पोर्स क्लीन होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है। इस तेल को लगाने से बालों को सही पोषण मिलता है जिसका असर बालों की ग्रोथ पर पड़ता है।
-
सफेद बालों के लिए असरदार- सफेद बालों की समस्या से परेशान रहने वाले लोग भी रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल को लगाने से बालों में कोलेजम बूस्ट होता है जिससे बालो की रंगत में सुधार आता है। इससे बालों को होने वाला रेडिकल डैमेज कम होता है और बाल सफेद नहीं होते हैं।
-
डैंड्रफ दूर करे- कुछ लोगों को डैंड्रफ की समस्या रहती उन्हें रोज मेरी ऑयल लगाने से फायदा मिल सकता है। इस तेल में एंटी डैंड्रफ गुण होते है जो स्कैल्प को क्लीन करते हैं। सिर में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए इसे नारियल के तेल में मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है।