Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बिना केमिकल के सफेद बालों को काला बनाने का असरदार नुस्खा, कॉफी में मिलाकर लगा लें ये 2 चीजें

बिना केमिकल के सफेद बालों को काला बनाने का असरदार नुस्खा, कॉफी में मिलाकर लगा लें ये 2 चीजें

Coffee For White Hair: सफेद बालों को काला बनाने के लिए केमिकल वाले हेयर कलर या डाई की बजाय आप कॉफी का इस्तेमाल करें। कॉफी में कुछ चीजों को मिलाकर शानदार हेयर कलर तैयार किया जा सकता है। जिससे कुछ ही दिनों में आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।

Written By: Bharti Singh
Published : Mar 28, 2024 11:40 IST, Updated : Mar 28, 2024 11:40 IST
सफेद बालों को काला बनाने के लिए कॉफी
Image Source : FREEPIK सफेद बालों को काला बनाने के लिए कॉफी

सफेद बालों पर डाई या कलर लगाने से बाल कुछ ही दिनों में और ज्यादा सफेद हो जाते हैं। कलर के बाद बाल ऐसे सफेद निकलते हैं कि उन्हें रंगे बिना 1-2 दिन भी नहीं रहा जा सकता है। बालों में केमिकल वाले कलर या डाई लगाने से बालों में कई तरह की दूसरी समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए आपको मार्केट के केमिकल वाले हेयर कलर से बचना चाहिए। इसकी जगह आप कॉफी, मेंहदी, आंवला पाउडर का इस्तेमाल करें। आज हम आपको हेयर कलर से बेहतर DIY हेयर कलर बनाना बता रहे हैं जिससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे वो भी बिना किसी नुकसान के। इससे बालों को आयरन मिलेगा और कॉफी वाला कलर भी मिलेगा। इस तरह का नेचुरल हेयर कलर बालों को लाल नहीं बल्कि काला बनाने में असरदार काम करता है।

कॉफी, मेंहदी और आंवला से बालों को बनाएं काला

  • सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही या एक गहरी तली वाला लोहे का तवा लेना है। 

  • अब इसमें 1 कप पानी डालकर गर्म होने दें। पानी में 2 पाउच या 2 चम्मच कॉफी डालें।

  • जब कॉफी पानी में अपना रंग छोड़ दे तो गैस की फ्लेम को एकदम स्लो कर दें।

  • अब पानी में करीब 7-8 चम्मच मेंहदी डालें। आपको नेचुरल हिना यानि हरी मेंहदी का इस्तेमाल करना है।

  • अब इसे चलाते रहें और इसमें 1 बड़ा चम्मच आंवला का पाउडर भी मिला दें।

  • अब आपको इसे बालों में लगाने के लिए गाढ़ा पेस्ट जैसा तैयार करने तक पकाना है।

  • अगर मेंहदी से आपको खुजली या जलन होती है तो इसमें 2 चम्मच दही या 1चम्मच नींबू का रस डाल दें।

  • मेंहदी को और ज्यादा असरदार बनना है तो इसमें 1 चम्मच कलौंजी पाउडर भी डाल सकते हैं।

  • अब इसे लोहे की कड़ाही में ही 2-3 घंटे या फिर रातभर के लिए रख दें और सुबह इस्तेमाल करें।

  • इस मेंहदी को लगाने से पहले आपके बाल गंदे या तेल लगे हुए नहीं होने चाहिए।

  • इस तरह तैयार की गई मेंहदी को आप कम से कम 2 घंटे बालों पर लगाकर रखें।

  • बालों को नॉर्मल पानी से धो लें और उसी दिन शैंपू न करें। बालों को सूखने के बाद तेल लगा लें।

  • अगले दिन बालों को किसी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से वॉश कर लें। एकदम शानदार कलर आएगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement