Cloves for acne: लौंग एक प्रकार का मसाला है जो कि स्किन इंफेक्शन को कम करने में मददगार है। एक्ने में आप इस मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल है और एंटीवायरल गुण है और ये इंफेक्शन को फैलने से रोकता है। लेकिन, सवाल ये है कि आप एक्ने में लौंग का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। तो, आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिनकी मदद से आप एक्ने की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में।
एक्ने में कैसे करें लौंग का इस्तेमाल-How to use cloves for acne
एक्ने में आप कई प्रकार से लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि सबसे पहले तो लौंग को पीस लें और फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इसमें ऊपर से एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो इसे सिर्फ एक्ने वाली जगह पर भी लगा सकते हैं। ये लेप एक्ने के इंफ्केशन को कम करने के साथ इसकी जलन में कमी लाता है।
हफ्ते में 3 बार इन तीन चीजों को मिलाकर करें दांतों की सफाई, हमेशा मोती की तरह चमकेंगे आपके दांत
एक्ने में लौंग का लेप लगाने के फायदे-Cloves benefits for acne
1. एंटी बैक्टीरियल
एक्ने की समस्या सबसे पहले बैक्टीरियल इंफेक्शन से शुरू होती है। ऐसे में लौंग का एंटीबैक्टीरियल गुण इस समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। ये आपके स्किन पोर्स में जाकर इंफेक्शन को कम कर सकता है और एक्ने को फैलने से रोकता है। इस तरह ये गुण इंफेक्शन को कम करमे में मददगार है।
खुश रहने से दूर होती हैं बीमारियां, जानें मन को खुश रखने के तरीके
2. एंटी इंफ्लेमेटरी
लौंग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण है जो कि इंफेक्शन कगी नहीं इसके सूजन को भी कम करने में मददगार है। ये आपके स्किन पोर्स में रेडनेस और जलन को कम करता है और सूजन को कम करता है। तो, अगर आपको एक्ने की समस्या है तो लौंग को पीस लें और इसमें थोड़ा सरसों तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ये आपकी स्किन में एक्ने की समस्या को कम करने में मददगार है।