Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री फेस पैक, सस्ते में पाएं पार्लर जैसी निखारी हुई त्वचा

घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री फेस पैक, सस्ते में पाएं पार्लर जैसी निखारी हुई त्वचा

अगर आप भी अपनी डल स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आपको घर पर नेचुरल फेस पैक बनाकर जरूर देखना चाहिए। आपको महज कुछ ही हफ्तों के अंदर पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 06, 2024 13:34 IST, Updated : Dec 06, 2024 13:34 IST
How to get glowing skin?
Image Source : FREEPIK How to get glowing skin?

अगर आपको भी यही लगता है कि बेसन का इस्तेमाल सिर्फ खाने की चीजों को बनाने के लिए किया जाता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। बेसन में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। अगर आप बेसन से बने फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं, तो आपकी त्वचा का खोया हुआ निखार वापस लौट सकता है।

कैसे बनाएं फेस पैक?

सर्दियों में बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में तीन केले डालकर मैश कर लीजिए। अब इसी कटोरे में 2 स्पून बेसन, दूध या फिर गुलाब जल भी डाल दीजिए। सभी नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको लगभग 15 मिनट तक इस फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगाकर रखना है। अब आपको फेस वॉश कर लेना है। मुंह धोने के बाद चेहरा सुखाकर क्रीम अप्लाई करना न भूलें। इस फेस पैक की मदद से आप सर्दियों में अपनी डल स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।

मिलेंगे फायदे ही फायदे

बेसन की मदद से आपकी स्किन की डीप क्लीनिंग होगी। बेसन के फेस पैक को रेगुलरली इस्तेमाल करके आप दमकती हुई त्वचा पा सकते हैं। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए भी इस फेस पैक को यूज किया जा सकता है। कुल मिलाकर ये केमिकल फ्री फेस पैक आपकी स्किन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement