Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. एलोवेरा जेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाने से खिल उठेगी त्वचा, दाग-धब्बे और झुर्रियां हो जाएंगी गायब

एलोवेरा जेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाने से खिल उठेगी त्वचा, दाग-धब्बे और झुर्रियां हो जाएंगी गायब

How To Use Aloe Vera In Winter: सर्दियों में चेहरे को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल में ये 2 चीजें मिलाकर त्वचा पर लगाने से झुर्रियां और फाइन लाइंस दूर हो जाएंगी। जानिए ठंड एलोवेरा लगाने का सही तरीका क्या है?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Updated on: November 07, 2024 13:09 IST
सर्दियों में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सर्दियों में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सर्दी में लोग ड्राई स्किन से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। सर्दियों में त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा असरदार काम करता है। हालांकि सिर्फ एलोवेरा जेल नहीं बल्कि इसमें कुछ चीजें मिलाकर लगाने से इसके फायदे और बढ़ जाते हैं। ठंड में एलोवेरा जेल में शहद और जायफल मिलाकर लगाने से फायदा होता है। इस तरह एलोवेरा का इस्तेमाल बढ़ती उम्र को रोकने, झुर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और चेहरे पर कसाव लाता है। फेस पर एलोवेरा लगाने से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और फाइन लाइंस कम होती हैं। जानिए ठंड में त्वचा पर कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल?

ठंड में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल? 

एलोवेरा में मिलाएं शहद- सर्दियों में एलोवेरा जेल को और ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इसमें शहद मिलाकर इस्तेमाल करें। इस तरह एलोवेरा लगाने से चेहरे की ड्राईनेस जल्दी दूर हो जाएगी। एलोवेरा और शहद मिलाकर लगाने से झुर्रियां कम होंगी। एलोवेरा और शहद दोनों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं और एजिंग को कम करते हैं।

एलोवेरा में मिलाएं जायफल- अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो इसके लिए एलोवेरा में थोड़ा जायफल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाएगी और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे। एलोवेरा में जायफल को पीसकर मिक्स कर लें। आप इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकते हैं। तीनों चीजों को मिश्रण को आप 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। सप्ताह में 2- 3 बार इस तरह एलोवेरा का इस्तेमाल करने से झुर्रियां कम हो जाएंगी।

आप एलोवेरा में कुछ दूसरी चीजें जैसे गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सूल या फिर बादाम का तेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। रात में इस तरह चेहरे पर सिर्फ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करें। इससे आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी। आपकी स्किन पर दिखने वाले दाग भी दूर हो जाएंगे। इस तरह एलोवेरा लगाने से त्वचा एकदम मुलायम रहेगी।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement