ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सर्दी में लोग ड्राई स्किन से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। सर्दियों में त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा असरदार काम करता है। हालांकि सिर्फ एलोवेरा जेल नहीं बल्कि इसमें कुछ चीजें मिलाकर लगाने से इसके फायदे और बढ़ जाते हैं। ठंड में एलोवेरा जेल में शहद और जायफल मिलाकर लगाने से फायदा होता है। इस तरह एलोवेरा का इस्तेमाल बढ़ती उम्र को रोकने, झुर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और चेहरे पर कसाव लाता है। फेस पर एलोवेरा लगाने से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और फाइन लाइंस कम होती हैं। जानिए ठंड में त्वचा पर कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल?
ठंड में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल?
एलोवेरा में मिलाएं शहद- सर्दियों में एलोवेरा जेल को और ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इसमें शहद मिलाकर इस्तेमाल करें। इस तरह एलोवेरा लगाने से चेहरे की ड्राईनेस जल्दी दूर हो जाएगी। एलोवेरा और शहद मिलाकर लगाने से झुर्रियां कम होंगी। एलोवेरा और शहद दोनों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं और एजिंग को कम करते हैं।
एलोवेरा में मिलाएं जायफल- अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो इसके लिए एलोवेरा में थोड़ा जायफल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाएगी और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे। एलोवेरा में जायफल को पीसकर मिक्स कर लें। आप इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकते हैं। तीनों चीजों को मिश्रण को आप 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। सप्ताह में 2- 3 बार इस तरह एलोवेरा का इस्तेमाल करने से झुर्रियां कम हो जाएंगी।
आप एलोवेरा में कुछ दूसरी चीजें जैसे गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सूल या फिर बादाम का तेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। रात में इस तरह चेहरे पर सिर्फ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करें। इससे आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी। आपकी स्किन पर दिखने वाले दाग भी दूर हो जाएंगे। इस तरह एलोवेरा लगाने से त्वचा एकदम मुलायम रहेगी।