उम्र बढ़ने के साथ जैसे स्किन में कोलेजन कम पड़ने लगता है और हाइड्रेशन की कमी होने लगती है स्किन अंदर से टूटने लगता है। इसकी वजह से स्किन में झुर्रियां और फाइन्स बढ़ने लगते हैं। इतना ही नहीं स्किन अंदर से खराब होने लगती है और एजिंग के लक्षण साफ तौर पर नजर आने लगते हैं। इस स्थिति में आपको स्किन की टोनिंग करने की जरूरत है और इस हाइड्रेट करने की जरूरत है। इन दोनों ही कामों में कुछ चीजों का इस्तेमाल कारगर तरीके से काम कर सकता है। तो, क्या हैं ये चीजें जानते हैं इस बारे में।
आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियां कैसे कम करें?
1. एलोवेरा जेल लगाएं
आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियों को कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल को निकाल लें और फिर इसे आंखों के चारों ओर आराम से लगाएं। फिर हल्के हाथों से आंखों के आस-पास मसाज करें और रातभर इसे छोड़ दें। ऐसा करना इस एरिया में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
Winter Makeup Tips: सर्दियों में मेकअप करने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं होगी ड्राईनेस, ग्लो करेगी स्किन
2. विटामिन ई ऑयल से करें मालिश
विटामिन ई ऑयल से आंखों के आस-पास की स्किन की मालिश करें। ऐसा करना ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा विटामिन ई कोलेजन बूस्टर भी है जो कि फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मददगार है।
सर्दियों में एड़ियों से निकलने लगता है खून, चलना हो जाता है भारी, इन नुस्खों से मलाई की तरह हो जाएंगी कोमल
3. नारियल तेल लगाएं
नारियल तेल लगाना आंखों के आस-पास झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये तेल स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करता है और फिर एजिंग के लक्षणों को कम करता है। साथ ही ये हाइड्रेशन बढ़ाता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। तो, इन तीन उपायों की मदद से आप अपने आंखों से नीचे फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर सकते हैं।