गर्मी के भयंकर प्रकोप की वजह से लोगों की स्किन काफी ज्यादा डल हो जाती है। इसके अलावा गर्मियों में अक्सर लोग कई स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स की चपेट में भी आ जाते हैं। अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाना चाहते हैं तो आपको महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह दादी-नानी के इन घरेलू नुस्खों को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।
एलोवेरा-शहद का फेस पैक
एलोवेरा और शहद, दोनों आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। एलोवेरा-शहद का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक कंटेनर में एलोवेरा जेल और थोड़ा सा शहद निकालना है। अब आपको इन दोनों को मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रखें। फेस वॉश करने के बाद आपको अपने चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो दिखाई देगा।
हल्दी-चंदन का फेस पैक
घर पर हल्दी-चंदन का नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बाउल में हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। अब इन दोनों के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर महज 10 मिनट के बाद पानी से मुंह धो लें। इस फेस पैक को आप एक हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। महीने भर के अंदर आपकी स्किन का खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।
दही-बेसन का फेस पैक
दही और बेसन, दोनों में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी स्किन की हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं। दही-बेसन का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक कंटेनर में दही और बेसन निकालना है। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके आप अपने फेस पर 10 मिनट के लिए लगा सकते हैं। ठंडे पानी से फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।