क्या आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं। क्या स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन कम हो गया है या आपके बालों में डैंड्रफ व खुजली से जुड़ी समस्या है? इन तमाम स्थितियों में जरूरत है आपके बालों को पोषण की और फिर बेहतर ब्लड सर्कुलेशन की। दरअसल इन दोनों की वजह से बालों का ग्रोथ तो बेहतर होता ही है, साथ ही बेहतर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से बाल तेजी से लंबे और घने भी होते हैं। पर जब बालों में इन दोनों ही चीजों की कमी होती है तो बाल अंदर से खराब होने लगते हैं और इसकी ग्रोथ प्रभावित हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपको इन पत्तियों से बने तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। पहले जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
बालों के लिए कैसे बनाएं करी पत्ते का तेल
-इस तेल को बनाने के लिए नारियल तेल में करी पत्ता डाल लें और इसे पका लें।
-जब ये तेल पक जाए तो इसी दौरान इसमें मेथी के बीज या फिर मेथी का पाउजर डालें।
-तेल को छानकर एक डिब्बे में बंद करके रख लें।
-अब हफ्ते में तीन दिन इसे अपने बालों में लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें।
-रेगुलर करने पर आप इसका असर देखेंगे।
करी पत्ते का तेल लगाने के फायदे
करी पत्ते का तेल लगाने के कई फायदे हैं। जैसे कि
-ये तेल पहले तो बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है जिससे हर पोषण बालों तक पहुंचे और बाल सफेद न हो।
-इसके अलावा ये स्कैल्प में कोलेजन को बूस्ट करता है और फिर बालों को अंदर से काला करने में मदद करता है।
-करी पत्ते के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों में न्यूट्रीशन को बढ़ाते हैं और बालों के टैक्सचर को सही करते हैं।
-मेथी बालों में प्रोटीन के तत्वों को बढ़ावा देता है जिससे बाल अंदर से घने होते हैं और कमजोर होकर नहीं टूटते हैं।
इस प्रकार से आप बालों के लिए मेथी का तेल बनाकर लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। रेगुलर इस्तेमाल करने पर ये बालों की कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है।