
लंबे घने और सिल्की बाल पाना चाहते हैं तो इसके लिए बाल धोते वक्त कुछ घरेलू उपाय जरूर अपना लें। बालों को रेशमी और चमकदार बनाने के लिए भिंडी का इस्तेमाल करें। जी हां वही भिंडी जिसकी सब्जी बनाकर खाते हैं। भिंडी का पानी बालों पर असरदार काम करता है। भिंडी के पाने से बाल धोने से जुल्फें लंबी घनी और बेहद खूबसूरत हो जाएंगे। आपके बाल इतने सिल्की हो जाएंगे कि चोटी में भी नहीं रुकेंगे। आइये जानते हैं बालों के लिए भिंडी का पानी कितना फायदेमंद होता है और इसे कैसे तैयार करते हैं।
भिंडी का पानी कैसे बनाएं (How To Make Okra Water)
-
बालों के लिए भिंडी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले ताजा भिंडी लेकर टुकटों में काट लें। अब एक बर्तन में करीब 1 कप पानी डालें और उसमें भिंडी डाल दें।
-
भिंडी वाले पानी को धीमी आंच पर थोड़ी देर उबलने के लिए रख दें और जब पानी जेल जैसा चिपचिपा हो जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें।
-
अगर भिंडी के पानी में आपको गंध आती है तो इसके लिए आप कोई एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, रोजमेरी या किसी दूसरे तेल की कुछ बूंदें पानी में मिला सकते हैं।
-
जब भिंडी का पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और बालों को शैंपू करने के बाद भिंडी वाला जेल बालों में लगाएं। जेल को बालों पर लगाने के बाद हल्की मालिश करें और फिर बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
बालों को भिंडी के पानी से धोने के फायदे
बाल होंगे मजबूत- भिंडी के पानी में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। भिंडी के पानी से बालों को धोने से बाल को विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के मिलता है। इसके साथ ही भिंडी के पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, और आयरन जैसे मिनरल भी पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं।
सिल्की होंगे बाल- भिंडी के पानी से बालों को धोने से बाल सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं। इस पानी में मॉइश्चराइजिंग तत्व ज्यादा होते हैं जो ड्राई स्कैल्प को नमी देते हैं। जिससे हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है। इससे बाल शाइनी, मुलायम और खूबसूरत बनते हैं। भिंडी में विटामिन सी होता है जो बालों को ब्रेकेज से बचाता है।
बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर- भिंडी के पानी का इस्तेमाल कंडीशनर के रूप में किया जाता है। शैंपू के बाद आप जैसे कंडीशनर या मास्क लगाते हैं वैसे ही भिंडी के पानी से तैयार जेल को बालों में लगाएं। इससे आपके बाल काफी सिल्की और मुलायम हो जाएंगे। बालों का फ्रिजी होना कम हो जाएगा और बालों में शाइन आने लगेगी।