
क्या आप जानते हैं कि आंवले में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी हेयर हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं? अगर आप अपने बालों को मजबूत, सिल्की और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो आंवला शैंपू को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवला से केमिकल फ्री शैंपू बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं कैसे...
कैसे बनाएं शैंपू?
घर पर आंवला शैंपू बनाने के लिए आपको 5 से 6 सूखे/फ्रेश आंवला, 2 बड़ी स्पून रीठा, 2 बड़ी स्पून शिकाकाई और थोड़े से पानी की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको आंवला, रीठा और शिकाकाई को लगभग 500 मिली लीटर पानी में डालना है और फिर रात भर के लिए भिगोकर छोड़ देना है। अब अगली सुबह इस मिक्सचर को धीमी आंच पर लगभग 15 से 20 मिनट के लिए बॉइल करें। जब ये मिक्सचर उबलकर गाढ़ा हो जाए, तब गैस बंद करके इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इस मिक्सचर को हाथों से मैश कर छन्नी से छानकर एक कटोरे में निकाल लीजिए। आपका केमिकल फ्री शैंपू इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
इस्तेमाल करने का तरीका
आइए इस नेचुरल शैंपू को यूज करने के सही तरीके के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेते हैं। सबसे पहले अपने बालों को हल्का गीला कर लीजिए। अब इस शैंपू को अपने बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लगभग 5 मिनट तक मसाज कीजिए। हेयर वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होगा।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
इस शैंपू को एक हफ्ते में दो बार यूज करने से आप अपने बालों को मजबूत, घना और शाइनी बना सकते हैं। डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस शैंपू को हफ्ते भर फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।