
क्या आप भी अपने होंठों के कालेपन को छुपाने के लिए केमिकल बेस्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केमिकल बेस्ड लिपस्टिक आपके लिप्स के कालेपन को बढ़ाने का काम कर सकती है। अगर आप नेचुरली पिंक लिप्स पाना चाहते हैं, तो आपको दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाकर देखना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे...
बनाएं शहद-चीनी का स्क्रब
होंठों के लिए केमिकल फ्री स्क्रब बनाने के के लिए आपको शहद और चीनी की जरूरत पड़ेगी। एक स्पून चीनी में थोड़े से शहद को मिक्स कर लीजिए। इस नेचुरल स्क्रब को अपने होंठों पर लगाएं। शहद और चीनी के मिक्सचर में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके लिप्स के कालेपन को दूर कर उन्हें नेचुरली पिंक बनाने में कारगर साबित हो सकती है।
स्किन केयर रूटीन में शामिल करें चुकंदर
चुकंदर में पाए जाने वाले तत्व आपके होंठों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। नेचुरल पिंक लिप्स पाने के लिए चुकंदर के जूस को रूई से अपने होंठों पर लगाएं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए 20 मिनट तक इस जूस को अपने लिप्स पर लगाए रखें। फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
फायदेमंद साबित होगा आलू का जूस
होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 15 से 20 मिनट तक आलू के रस को अपने होंठों पर लगाएं और फिर फेस वॉश कर लें। यकीन मानिए नेचुरल पिंक लिप्स के लिए आलू का रस काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस्तेमाल कर सकते हैं गुलाब जल
क्या आप जानते हैं कि गुलाब जल में पाए जाने वाले तत्व आपके लिप्स को मॉइश्चराइज्ड रखने में असरदार साबित हो सकते हैं? गुलाब जल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लीजिए। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।